सोनिया- राहुल को ईडी के नोटिस पर बोले सचिन पायलट, ‘जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है केंद्र सरकार’

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईड़ी के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। बुधवार को कांग्रेस कार्यशाला में इस मामले को उठाने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बयान सामने आया है।

सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है, सचिन पायलट ने आज शाम मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमारे नेताओं को टारगेट कर रही है, चाहे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हों, राहुल गांधी हों, चिदंबरम हों या फिर डीके शिवकुमार हों।

हर नेता पर ईडी, इनकम टैक्स- सीबीआई के छापे मारकर दबाव बनाया जा रहा है । सचिन पायलट ने कहा लेकिन यह सब अब जनता भी जानने लगी है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर कर रही है।
सचिन पायलट ने कहा कि सोनिया गांधी को ऐसे मामले में नोटिस दिया गया जो मामला बंद हो चुका है।

वसुंधरा सरकार के घोटालों की जांच तेज हो सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के समय हुए घोटालों की जांच तेज करने की बात फिर दोहराई। पायलट ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हमले वसुंधरा सरकार में हुए घोटालों को जोर-शोर से उठाया था।

अब सरकार को चाहिए कि वह इन मामलों में जांच तेज करें और उन मामलों में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

कश्मीर में निर्मम हत्याएं हो रही है 

सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने धारा 370 का कर वाहवाही लूटने का काम किया था लेकिन कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडित और अन्य लोगों की निर्मम हत्या हो रही है जबकि अब कश्मीर में केंद्र सरकार का राज है, केंद्र सरकार को कश्मीर में आतंक का जाल फैलने से रोकना चाहिए और जिस अमन चैन कायम करने की बात केंद्र सरकार करती है उसकी पोल खुलती जा रही है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/