मुंबई। घाटकोपर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के पास एक चार्टर्ड प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नागरिक उड्डयन निदेशालय ने एएनआई को बताया कि मुंबई चार्टर्ड प्लेन हादसे में दो पायलट, दो एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर्स और घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स की मौत हो गई है।
यह विमान यूवाई एविएशन प्राइवेट लि. का है। इस किंग एयर सी-90 एयरक्राफ्ट VT-UPZ ने टेस्ट फ्लाइट के लिए जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान पर उत्तर प्रदेश सरकार की सील थी।
इस लेकर यूपी के सूचना विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने सफाई थी कि सरकार ने यह विमान यूवाई एविएशन को बेच दिया था। यह सौदा इलाहाबाद में इसी विमान से हुए एक हादसे के बाद लिया गया था।