भाजपा में दिखी गुटबाज़ी, पूनियां के स्वागत में लगाए गए पोस्टरों में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो गायब,

Firoz Usmani
2 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक भाजपा में एक बार फिर गुटबाज़ी नज़र आ रही है, मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर टोंक भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में लगाए गए पोस्टरों व बैनरों में पूर्व वसुंधरा राजे को एक बार फिर अनदेखा किया गया। इस जनसभा को संबोधित करने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां पहुचे है।

जिनके स्वागत सत्कार के लिए जगह जगह पूनियां के पोस्टर व बेनर लगाए गए है, पोस्टरों में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई आला नेताओं के साथ पूनियां के फ़ोटो भी है, साथ ही कई स्थानीय नेताओं का फोटो भी लगे हुए है, लेकिन किसी भी पोस्टर बेनर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो नही दिखाई दिया, जिसको लेकर शहर में चर्चाएं गर्म है।

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन,

 

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आज ज़िला कांग्रेस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज़ खान के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज़िला कलेक्टर के नाम ज्ञापन में बताया गया कि ज़िले में कुछ असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने में लगे हुए है, सोशल मीडिया पर धार्मिक टिप्पणियां कर रहे है। जिससे समाज मे वैमनस्यता फैलने का डर है, ज़िला प्रशासन ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करें। वही दूसरी ओर टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशानुसार पिछले 24 घंटों में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में 6 जनों पर मामले दर्ज किए गए है, इनमें 3 जनों को गिरफ्तार भी किया गया है।

ये हुए गिरफ्तार

इनमें पीयूष पाटीदार पुत्र पवन पाटीदार निवासी कल्याणपुरा थाना टोडरायसिंग हाल निवासी बड़ा तख्ता टोंक, करण गुर्जर पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी बुमलों का मोहल्ला निवाई व सद्दीम पुत्र अब्दुल मजीद निवासी निवाई को गिरफ्तार किया है। इन सब पर धर्मिक भावनाए आहत करने के मामले दर्ज किए गए है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।