टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में सीवरेज व पेयजल योजनांतर्गत चल रहे कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है,जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सीवरेज व पेयजल के लिए हो रही खुदाई में कई कॉलोनियों के नल कनेक्शन तोड़ दिए जाते है, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जाती है, ऐसे ही गुलजारबाग क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से नल में गंदा पानी आ रहा है, बदबूदार व कीचड़ से सना पानी आने से लोगों के टैंक में जमा पानी भी खराब हो गया है,, 4 दिन पहले सीवरेज खुदाई में पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, पूरी लाइन चॉक होने से घरों के नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिसके चलते कालोनीवासियों को किराए से टैंकर डलवाने पड़ रहे है।
हालांकि जलदाय विभाग एईएन सुमन ने लाइन दुरुस्त करवाने का आश्वासन भी दिया, इसके बाद भी आज भी नलों में गंदा पानी की सप्लाई हुई है