गुलज़ारबाग क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई, लोगों में रोष,नही हो रहा समस्या का समाधान,

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में सीवरेज व पेयजल योजनांतर्गत चल रहे कार्यों में घोर लापरवाही बरती जा रही है,जिसके चलते आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीवरेज व पेयजल के लिए हो रही खुदाई में कई कॉलोनियों के नल कनेक्शन तोड़ दिए जाते है, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जाती है, ऐसे ही गुलजारबाग क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से नल में गंदा पानी आ रहा है, बदबूदार व कीचड़ से सना पानी आने से लोगों के टैंक में जमा पानी भी खराब हो गया है,, 4 दिन पहले सीवरेज खुदाई में पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, पूरी लाइन चॉक होने से घरों के नलों में गंदा पानी आ रहा है, जिसके चलते कालोनीवासियों को किराए से टैंकर डलवाने पड़ रहे है।

हालांकि जलदाय विभाग एईएन सुमन ने लाइन दुरुस्त करवाने का आश्वासन भी दिया, इसके बाद भी आज भी नलों में गंदा पानी की सप्लाई हुई है

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।