मुंबई/ महाराष्ट्र राज्य की विधानसभा में होने वाले विशेष सत्ररविवार और सोमवार को होगा । यह सत्र 3 और 4 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। सूत्रो के अनुसार रविवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। जिसके बाद सोमवार को एकनाथ शिंदे सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा। महाविकास अघाड़ी सरकार के समय में नाना पटोले ने विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। तब से महाराष्ट्र विधानसभा में कोई भी अध्यक्ष नहीं था। विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में एनसीपी के नरहरी झिरवल के पास कार्यभार सौंपा गया था।
अब शिंदे सरकार के सत्ता में आने के बाद विशेष अधिवेशन में सबसे पहले स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।भाजपा की तरफ से राधाकृष्ण विखे पाटिल का नाम स्पीकर पद की रेस में है। जबकि शिंदे गुट की तरफ से प्रवक्ता दीपक केसरकर का भी नाम चर्चा में है। इसमें से किसका नाम फाइनल होगा यह देखना दिलचस्प होगा। राधाकृष्ण विखे पाटिल ने साल 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी का दामन थामा था।