नई दिल्ली/ भाजपा से निलंबित पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के बारे में टिप्पणी को लेकर देशभर में उत्पन्न हुआ सांप्रदायिक तनाव और हिंसा का माहौल लगातार जारी है । उदयपुर और महाराष्ट्र के अमरावती में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले उनके 2 समर्थकों उदयपुर में कन्हैया लाल साहू दर्जी तथा अमरावती में मेडिकल स्टोर के संचालक उमेश की हत्या के बाद अब छोटे पर्दे की टीवी अभिनेेत्री और चर्चित टी वी शो रोडिज की पूर्व प्रतियोगी निहारिका तिवारी को अब उदयपुर के कन्हैया लाल साहू की तरह गला काटने की धमकियां मिल रही है ।
मूलते छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली और छोटे पर्दे की अभिनेत्री तथा टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित शो रोडीज की प्रतियोगी रह चुकी निहारिका तिवारी को उनके इंस्टाग्राम पर उदयपुर के कन्या लाल साहू दर्जी की तरह जिला काटने की धमकियां मिल रही है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अब तुम अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दो निहारिका तिवारी ने उदयपुर की घटना पर इंस्टाग्राम पर उदयपुर की घटना को निंदनीय बताते हुए उसका विरोध किया था।
https://www.instagram.com/p/CfYZaaSPPDq/?igshid=MDJmNzVkMjY=
अपने इंस्टाग्राम पर उदयपुर की घटना के बाद किए वीडियो पोस्ट पर निहारिका ने कहा था कि इस तरह खुलेआम मर्डर हो रहा है हमारे प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है क्या यह सही है हम हिंदू भगवान शिव का नाम लेकर किसी का गला नहीं काटते यह कभी सुनने को नहीं मिला किसी हिंदू ने शिवजी के लिए किसी का मर्डर कर दिया हो हमारे शिवलिंग का मजाक बढ़ेगा तो हमें भी गुस्सा आएगा नूपुर को सस्पेंड कर दिया गया।
लेकिन उनका आप क्या होगा जिन्होंने हमारे शिव जी को लेकर गलत बोला इस वीडियो के बाद नूपुर को इंस्टाग्राम पर अलग-अलग आईडी से धमकियां मिल रही है कुछ यूजर्स ने कहा कि तेरा गला भी ऐसे ही कटेगा तो रुक तो एक यूजर ने कहा कि उल्टी गिनती चालू कर ले जो तेरा काम है उसी पर ध्यान दें एक यूजर ने कहा इससे भी चार कंधों पर ले जाओ ।