भीलवाड़ा/ भीलवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग में हो रही कार गुजारियों को लेकर राजस्थान में चर्चाओं में लगातार बना हुआ है और अब तो हद हो गई जहां इस दौर में आमजन किसी पर विश्वास करें ना करें लेकिन शिक्षक पर अति विश्वास करता है और शिक्षक इस आधुनिक दौर में युवा भविष्य का मार्गदर्शक माना जाता है लेकिन अगर यही मार्गदर्शक करने वाले शिक्षक गलत राह पर चल जाए तो उनसे अपेक्षा कैसे की जा सकती है ।
जिले में एक ऐसी ही घटना राजस्थान सरकार के बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर के विधानसभा क्षेत्र में घटित हुई है जहां एक सरकारी सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने अपने ही विद्यालय की सेकंड ग्रेड की शिक्षिका के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो फोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार रेप की घटना को कारित किया है ।
पीड़िता ने परेशान होकर पंडेर थाने में प्रिंसिपल के खिलाफ ब्लैकमेल कर रेप करने का मामला दर्ज कराया है । और सीबीईओ जहाजपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर प्रिंसिपल के खिलाफ निलंबन सहित विभागीय कार्रवाई करने की गुहार की है । इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है और तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगते हुए प्रिंसिपल को एपीओ करने की तैयारी कर ली है।
जहाजपुर के कृष्ण नगर कॉलोनी में रहने वाली 32 साल की शिक्षिका जाति से जो शर्मा है ने पंडरे थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह सन 2018 से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडेर में वरिष्ठ शिक्षिका गणित के पद पर कार्यरत है और उसके 4 साल की बच्ची है जो मंदबुद्धि है । पारिवारिक परेशानी के कारण वह कई बार बच्ची को स्कूल भी ले आती है और जहाजपुर से रोजाना अप डाउन करती है ।
रिपोर्ट में शिक्षिका ने बताया कि इस विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर 2020 में भगवान शर्मा निवासी कुचल वाड़ा रोड देवली की नियुक्ति हुई है और वह रोजाना देवली से पंडेर विद्यालय अप डाउन करते हैं । शिक्षिका ने रिपोर्ट मे बताया की वह कभी बस से आती थी कभी उनके पति पंडेर ह्कूल छोड़ देते थे ।
शिक्षिका ने बताया कि एक दिन प्रिंसिपल भगवान शर्मा ने कहा कि वे रोजाना देवली जहाजपुर पंडेर होकर ही जाता है और तुम परेशान मत हो मैं पास कार है मैं तुम्हें ले लूंगा और जाते समय छोड़ भी दूंगा यह बात प्रिंसिपल भगवान शर्मा ने शिक्षिका के पति और उनके ससुर को भी कहा और क्योंकि भगवान शर्मा जाति समाज का होने से उनकी बात पर विश्वास कर लिया और उनके साथ आने जाने लगी तथा मोबाइल पर भी भगवान शर्मा उससे बातचीत करने लगा उसकी बेटी के भविष्य के बारे में इलाज के बारे में बातें करता रहता था ।
शिक्षिका ने रिपोर्ट में बताया कि मई 2022में प्रिंसिपल भगवान शर्मा कंजर कॉलोनी पंडित यह कह कर ले गए कि वैभव उपाध्याय और प्रियंका शर्मा को लेना है और इस दौरान पंडेर बस स्टैंड पर शर्मा कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाए उस कोल्ड ड्रिंक में उन्होंने क्या वस्तु मिलाई उसे नहीं पता ।भगवान शर्मा ने कोल्ड ड्रिंक पी लो इस पर मैंने प्रिंसिपल शर्मा से भी कोल्ड ड्रिंक पीने की मनुहार की तो प्रिंसिपल ने गला खराब होने की बात कहकर टाल दी कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद मैं बेहोश हो गई।
मुझे कुछ नहीं पता उसके बाद में मुझे कोटडी रोड से कंजर कॉलोनी रोड लेकर एक सुनसान जगह पर ले जाकर मुझे वस्त्रहीन कर अश्लील फोटो खींच मेरे साथ दुष्कर्म किया जब उसे होश आया तो भगवान शर्मा प्रिंसिपल ने और वीडियो और फोटो उसे बताएं और धमकी दी कि अगर यह बात किसी को कहीं तो वह फोटो वायरल कर देगा उसके पति को भी बता देगा इससे उसकी बदनामी होगी।
इसके बाद वे प्रिंसिपल भगवान शर्मा के साथ रोजाना स्कूल जाती जाती रहती थी। जून 2022 की छुट्टियों में मैंने अपनी पुत्री को थेरेपी के लिए जयपुर ले गई 8 जून 2022 को प्रिंसिपल भगवान शर्मा ने फोन कर पूछा कि तुम कहां हो तो मैंने कहा कि मैं जयपुर आई हूं मेरी पुत्री की थेरेपी के लिए और मारी बहन नम्रता के रहा ठहरी हूं।
इस पर भगवान शर्मा जयपुर आ गए और मुझे अश्लील फोटो बताकर मेरे साथ जयपुर में मेरी बहन के घर में रेप किया वहां भी अश्लील फोटो खींचे और धमकी दी चुप रहने की उसके बाद 24 जून को जब गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले तो मैं स्कूल आ गई मेरी बच्ची को जयपुर मेरी बहन के यहां छोड़ कर 24 जून को स्कूल से ड्यूटी समाप्त कर भगवान शर्मा के साथ ही देवली आ गई क्योंकि मुझे जयपुर जाना था ।
देवली मे भगवान शर्मा ने अन्य अध्यापकों को जो उसके साथ ही गाड़ी में थे छोड़ने के बाद कोटा रोड पर सुनसान जगह ले गया और हनुमान नगर थाना के आगे ले जाकर मुझे धमकी देकर मेरे साथ गाड़ी में ही रेप किया।
शिक्षिका ने रिपोर्ट में बताया कि प्रिंसिपल भगवान शर्मा की इस प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने पति और ससुर को 2 जुलाई को हिम्मत जुटाकर आपबीती बताई और फिर 3 जुलाई को उनके साथ जाकर पंडेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर FIR संख्या 0112 धारा 376, 376(2)(n)मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर पीड़िता शिक्षिका ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जहाजपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर उसके साथ FIR की प्रति संलग्न कर आरोपी प्रिंसिपल भगवान शर्मा को तत्काल निलंबन कर उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने की मांग की।
इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप व खलबली मच गई है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम भेजकर तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगाई है और शाम तक प्रिंसिपल भगवान शर्मा को एपीओ कर शिक्षा निदेशालय बीकानेर भेजने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।