भीलवाड़ा/ जिले में शिक्षा विभाग में चल रही घटनाओं पहले पोषाहार में छिपकली फिर स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा स्कूल की शिक्षिका के साथ रेप की घटना ने पूरे जिले को राजस्थान में शर्मसार किया अब इस घटना के बाद जिले के ही एक सरकारी स्कूल में बाबू द्वारा लाखों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है ।
जिले के जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र कि शकरगढ़ पंचायत मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत लिपिक नीलेश वैष्णव द्वारा स्कूल के बिलों में लाखों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है ।
इस संबंध में स्कूल की प्रिंसिपल लक्ष्मी देवी शर्मा ने बातचीत के दौरान दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम को बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी भीलवाड़ा जिला कोषधिकारी कार्यालय से मिली जहां से एक फोन आया और बताया गया कि आपके स्कूल के बाबू नीलेश वैष्णव द्वारा बिलों में गड़बड़ी कर की गई है और यह करीब 4.68 लाख रुपए का मामला है ।
प्रिंसिपल शर्मा ने बताया कि यह जानकारी मिलने पर उन्होंने आज स्कूल में मीटिंग बुलाई और जांच पड़ताल की तथा बाबू को नोटिस भी जारी किया परंतु बाबू नीलेश जो 3 दिन से अवकाश पर हैं और संबंधी दस्तावेज उनके अलमारी में होने से कुछ विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है कल वह फिर एक बार मीटिंग करके इस बारे में पूरी डिटेल से जानकारी करेगी।
इस संबंध में कल स्कूल की और सेसंबंधित थाने में एफ आई आर(FIR )भी दर्ज कराने की संभावना है
उधर दूसरी ओर इस संबंध में जब जहाजपुर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी(CBEO) से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।
इनकी जुबानी
मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है कल सवेरे इस मामले की जानकारी लेकर जांच करवाएंगे।
ब्रह्मा राम चौधरी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा