भरतपुर के एमजे हॉस्पिटल में  महिला की इलाज के दौरान मृत्यु ,परिजनों ने किया हंगामा,  पुलिस पहुंची मौके  

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर/ राजेंद्र शर्मा जती ।भरतपुर शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल एम जे में एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा हंगामे की सूचना पर थाना मथुरा गेट पुलिस के सब इंस्पेक्टर धारा सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और सब को अपने कब्जे में लेकर जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जिसका पोस्टमार्टम कल सुबह कराया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरन देई पत्नी पन्नालाल 48 वर्षीय प्रजापत टिया पट्टी उज्जैन निवासी महिला का कल बारिश के दौरान पैर फिसलने के चलते हाथ में फैक्चर हो गया जिसके बाद उसके बेटे वेद प्रकाश ने बताया कि अच्छा हॉस्पिटल होने के चलते उसने अपनी मां को एमजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उसके हाथ में फैक्चर था। उसने बताया कि उसका आज सुबह 11:00 बजे ऑपरेशन हो गया और इसमें ऑपरेशन से पहले डॉक्टरों ने पैसे भरने की बात कही थी।

लेकिन भामाशाह के चलते उसका भामाशाह जमा करा लिया और उसका ऑपरेशन कर दिया ।जिसके बाद हॉस्पिटल का एक कंपाउंडर आया और उसने 2 इंजेक्शन लगाए जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसकी करीब 7:00 बजे के आसपास मृत्यु हो गई जिसके बाद डॉक्टर सब देने में आनाकानी करने लगे तो परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा कर डाला।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना के संबंध में थाना मथुरा गेट पर तैनात धारा सिंह ने बताया कि आज सुबह 11:00 बजे ऑपरेशन हुआ था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई सब को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है जिसका कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा ।

मृतक महिला के बेटे वेद प्रकाश का कहना है कि एक कंपाउंडर ने इंजेक्शन दिया उसके बाद उसकी लिए सोदी हर खिलाई गई कंपाउंडर के कहने पर तीन पैकेट सऊदी हरके खिलाई गई थीी। जिसके बाद उसका पेट फूलने के चलते उसकी मृत्यु हो गई फिलहाल मृतक महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जिसका पोस्टमार्टम आज शुक्रवार को कराया जाएगा।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.