अवैध भूमि आवंटन- भू-अभिलेख निरीक्षक व दाे पटवारी निलंबित,5 कार्मिकों को 16 CCA चार्जशीट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

अलवर। अलवर रामगढ़ तहसील की सरकारी भूमि व यूआईटी के नाम दर्ज जमीनाें पर खातेदारी अधिकार देने के मामले में एडीएम प्रथम अखिलेश कुमार पिपल की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कमेटी की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने एक भू-अभिलेख निरीक्षक मनीष मीना एवं दो पटवारियों मनीष कुमार अाैर कु. ज्योति शर्मा को निलम्बित कर दिया है।

जिला स्तरीय जांच कमेटी की अनुशंषा पर भू-अभिलेख निरीक्षक ओमकार सिंह सैनी तथा पटवारी नारायण सिंह को 16 सीसीए की चार्जशीट दी गई है।

मामले में रामगढ़ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा पहले ही निलंबित हो चुके है। कलेक्टर ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय रामगढ़ से प्राप्त रिकाॅर्ड के आधार पर कमेटी की ओर से 12 गांवों की कुल 63.08 हैक्टेयर भूमि के 33 प्रकरणों जिसमें सिवायचक भूमि के ग्राम रघुनाथगढ़, नगला चिरावडा, पाटा, बेरे, मुबारिकपुर व बेराबास के कुल रकबा 27.36 हैक्टेयर के 16 प्रकरण, नगर विकास न्यास अलवर की भूमि के ग्राम अग्यारा, सांखला, रूंध, धूनीनाथ, कमालपुर व ढाढोली की कुल रकबा 18.51 हैक्टेयर के 13 प्रकरणों तथा चारागाह भूमि के ग्राम ढाढोली, कमालपुर व हाजीपुर के कुल रकबा 17.21 हैक्टेयर के कुल 4 प्रकरणों के सम्बन्ध में प्राथमिक जांच की गई। इसमें उक्त प्रकरणों में रामगढ़ एसडीएम काेर्ट द्वारा डिक्री व निर्णय पारित किए गए हैं।

राजहित प्रभावित होने पर भी डिक्री व निर्णयों की पालना जिला कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त किए बिना नामान्तरण स्वीकृत करने पर इस मामले में गठित जिला स्तरीय कमेटी ने प्रथम दृष्ट्या तत्कालीन भू अभिलेख निरीक्षक बगड़मेव हाल भू अभिलेख निरीक्षक धनेटा (नौगावां) मनीष मीना तथा तत्कालीन पटवारी बगड़मेव व बहाला हाल पटवारी केसरोली मनीष कुमार ओर तत्कालीन पटवारी बगड़मेव हाल पटवारी नयाबास कु. ज्योति शर्मा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की सिफारिश की। इसके बाद भू अभिलेख निरीक्षक एवं दाेनाें पटवारियों को निलम्बित कर दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम