टोंक / बनेठा उप तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को अध्यापक अनीश मियां की सेवानिवृत्त होने पर विद्यार्थियों द्वारा गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बैठा कर कस्बे के मुख्य मार्गो से जुलूस निकाल कर विदाई दी गई । इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अध्यापक के विदाई समारोह मे कोई कमी नही छोड़ी । विद्यार्थियों द्वारा किये गए स्वागत सत्कार को देखकर विदाई लेते समय अध्यापक अनीस मियां की भी आंखे भर आई और आँसू छलक उठे । सेवानिवृत्त समारोह के दौरान अध्यापक अनीस मियां ने छात्राओ से मन लगाकर पढाई करने एंव कर्तव्य निष्ठा के साथ हर कार्य को करने का आव्हान किया ।
उन्होंने कहा कि मनुष्य कठोर परिश्रम करके ही सफलता की सिढियो को प्राप्त कर अपनी मंजिल तक पहुँचता है । समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य हरिप्रसाद मीणा ने भी विद्यार्थीयो से प्रतियोगिता के इस युग मे उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए कठोर परिश्रम करने का आव्हान किया । सेवानिवृत्त होने पर अध्यापक अनीस मियां को घोड़ी पर बैठाकर जुलूस बैड बाजे की धुन पर विद्यालय से रवाना हुआ जो ग्राम के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ टोंक रोड रायल्टी चौराहे पर पहुंचा । जुलूस के दौरान सैकंडो विद्यार्थी बैड बाजे की मधुर धुनो पर नाचते गाते हुए चल रहे थे । इस दौरान विद्यार्थीयो ने अध्यापक अनीस मियां को मालाओ से लाद कर विदाई दी । इस दौरान लेवल टू की अध्यापिका शीला वर्मा का गत दिनों स्थानांतरण होने पर उनको भी विदाई दी गई ।
सेवानिवृत्ति होने पर कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य हरिप्रसाद मीणा, व्याख्याता लादूराम बैरवा, किशन लाल चौधरी, बंशी लाल मीणा, संजय महावर,भेरू लाल रैगर, विजय राजन, हेमलता चोपड़ा, वरिष्ठ अध्यापक चेतन कुमार जैन, फोरू लाल मीणा, कमलेश मीणा, विनोद शर्मा, नरेंद्र जैन, हेम चंद जैन, रामस्वरूप सैनी, संजय कुमार सेन अनिल मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।