टोंक। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन टोंक की महिला शाखा के तत्वावधान में कल्पना मैरिज गार्डन में लहरियो सावण रो 2022 का भव्य का आयोजन किया गया। वैश्य समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओ ने अपूर्व उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम में सभी आई हुई मातृ शक्ति का तिलक, पुष्प वर्षा एवं ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि के साथ स्वागत किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए, विभिन्न पारम्परिक गीतों पर लोक नृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया, पूरे होल ओर बाग में गुलाबी लहरियो की छटा देखते ही बनती थी।
इस अवसर पर रक्षाबंधन के लिए वैश्य महिलाओं ने सीमा पर देश की रक्षा कर रहे जवानों के लिए राखियां, रोली एवं अक्षत के लिफाफे भेजे। कार्यक्रम में खुशी जैन सीए, सीमा जैन, अवन्ति जैन, सोनीया आरटी, अर्चना सिंघल, लक्ष्मी कासलीवाल, श्वेता जयपुरिया ने मंच संचालन कर कार्यक्रम की शान में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम के समापन में सामूहिक भोज एवं ग्रुप डांस पार्टी का भी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी महिलाओं ने सामूहिक नृत्य का आनन्द लिया ।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन एवं श्रीमती वर्षा त्रिपाठी रही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष स्नेहा बम्ब, जिला महामंत्री ऋचा सिंघल, जिला उपाध्यक्ष निर्मला मेहता, जिला कोषाध्यक्ष उषा जैन, सुनीता बंसल, शहर अध्यक्ष रेखा जैन, महामन्त्री साक्षी जैन, संगठन संयोजिका अलका भण्डारी, मंत्री ममता अग्रवाल, झिलमिल जैन आदि ने सभी महिलाओं का धन्यवाद प्रदान किया।