टोंक पिंजारा नमदगरान समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन

liyaquat Ali
4 Min Read

टोंक। पिंजारा नमदगरान समाज की सामूहिक गोठ का आयोजन बनास नदी के नये पुल के निचे किया गया। समाज के नईमुद्दीन अपोलो ने बताया कि कई वर्षो से यह आयोजन होता आया है औैर समाज के सभी लोगों के इक_ा होने के कारण एक मेले जैसा नजारा बन जाता है। समाज के बड़े बुजुर्गो द्वारा समाज सुधार के कामों पर आपस में चर्चा की जाती है।

 इस सामूहिक आयोजन की सारी व्यवस्थाएं पिंजारा नमदगरान यूथ कमेटी के सदस्यों द्वारा कि गई थी जिसमे अलग अलग कमेटी बनाकर सभी को जिमेदारी दी गई। टैंट, पानी, चल शौचालय, तैराक, ट्रैफिक आदि सभी की व्यवस्था की गई थी। यूथ कमेटी द्वारा प्रशासन का भी आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर पिंजारा नमदगरान समाज के हाजी रहमान, हाजी मोहम्मद सलीम मामा, हाजी कुदरतुल्ला, हाजी जमील निजाम, हाजी नियामत, हाजी मजीद, निजामुद्दीन, हाजी हैदर अली, हाजी गुड्डू भाई,  न्ईमुद्दीन अपोलो, सलमान, जाकिर इमरान नद्दाफी ,वसीम रायल, सलीम पेन्टर इमरान दस नम्बर, आरीफ दिल्ली, मुबारक, नईम पहलवान, रईस, आदि कई  गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

सेंट सोल्जर स्कूल में जिला रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ हुआ

टोंक।  जिला मुख्यालय टोंक पर स्वावलंबी भारत अभियान के तहत सेंट सोल्जर स्कूल में जिले के प्रथम रोजगार सृजन केन्द्र का भी शुभारंभ किया गया, जहां पर स्वरोजगार हेतु केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास की योजनाओं ,बैक ऋण, जिला उद्योग केंद्र   से संबंधित आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन जिले के युवाओं को मिलेगा। जिससे वे स्वयं प्रशिक्षित होकर , जानकारी कर अपने स्वंय का व्यवसाय, उद्यम खड़ा कर सकेंगे स्वयं रोजगार प्राप्त करने के साथ साथ दुसरों के लिए भी रोजगार प्रदाता बन सकेंगे।

शुभारंभ उपरांत सेंट सोल्जर स्कूल के सभा भवन में उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक दिनेश बुंदेल, अध्यक्षता सेंट सेाल्जर शिक्षा समिति के निदेशक बाबूलाल शर्मा ,मुख्य वक्ता मनोहर शरण राजस्थान क्षेत्र विचार विभाग प्रमुख एवं प्रांत संगठक स्वदेशी जागरण मंच रहे, मुख्य वक्ता मनोहर शरण ने छात्र छात्राओं और उपस्थित महानुभावों को सफल गृह, कुटीर,लघु उद्यमियों की सफलता की कहानियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार याचक नहीं बनकर रोजगार दाता बनने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में उपस्थित सुरेन्द्र नामा प्रांत सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच एवं महेंद्र शर्मा  प्रांत समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान ने अभियान के उद्देश्य एवं रोजगार सृजन केन्द्र के महत्व पर प्रकाश डाला। अभियान की प्रस्तावना जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच लेखराज महावर ने प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्वावलंबी भारत अभियान बेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतु युवाओं में जनजागरण करने की व्यापक पहल है। जिसमें  राजस्थान में तेरह संगठन मिलकर इस अभियान को संपादित कर रहे हैं।

उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन में    युवा उद्यमी श्री आलोक बड़ाया , लोकेश जैन , महेन्द्र विजय,देवांशु महावर और हितेश शर्मा को स्वदेशी और रोजगार क्षेत्र में कार्य करने पर सम्मानित किया गया । लोकेश जैन ने छात्र छात्राओं को सफलता के सुत्र बताकर अपनी सक्सेस स्टोरी बतायी। कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने स्वदेशी को अपनाते हुए तकनीकी के माध्यम से युवाओं को आगे बढऩे की प्रेरणा दी। जिला सह समन्वयक चंद्र प्रकाश कुर्मी ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के ओम प्रकाश कुमावत विभाग संयोजक, हीरालाल महावर,  श्रीमती शशि प्रभा कटिहार सह महिला प्रमुख, श्रीमती प्रमिला शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष वृद्धि चंद गुर्जर, किसान संघ के संभाग अध्यक्ष पोखर लाल जाट  लघु उद्योग भारती , सेवा भारती , विद्यार्थी परिषद के अनेक कार्यकर्ता सहित 480 छात्र -छात्राएं , महिला पुरुष उपस्थित रहे है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770