नई दिल्ली/ हैदराबाद पुलिस ने आज पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है इस गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कुछ उनके समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया है।
हैदराबाद में गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक राजा पी सिंह ने एक वीडियो जारी कर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था इसको लेकर उनके खिलाफ मुस्लिम समुदाय मैं आक्रोश भड़क गया और लोग सड़कों पर उतर गए तथा प्रदर्शन करते हुए लोगों ने नारे लगाए गुस्ताखी नबी की एक ही सजा सिर तन से जुदा और जबरदस्त प्रदर्शन किया ।
इसके बाद पुलिस ने दबीरपुरा थाने में विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 (A),153(A) सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने सोमवार को प्रदर्शन कर रहे।
कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है मुकदमा दर्ज होने के बाद आज पुलिस ने भाजपा विधायक टी राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया।