CM सोरेन के करीबी और उनके दो CA के 16 ठिकानों पर ED के छापे करोड़ों नकदी सहित दो AK-47 मिली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ प्रवर्तन निदेशालय ने आज झारखंड के खनन घोटाले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बहुत नजदीकी ठेकेदार और उसके दोस्त सीए के 16 ठिकानों पर छापे डाले छापे के दौरान प्रवर्तन निदेशालय(ED) करोड़ों रुपए की नकदी और आभूषण के अलावा लॉकर में 2 एके-47 राइफल और उसके बड़ी संख्या में कारतूस मिले हैं ।

झारखंड में खनन घोटाले के मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े नजदीकी ठेकेदार प्रेम प्रकाश के रांची स्थित पुराने ऑफिस जो पिछले कुछ दिनों से बंद है उस ऑफिस सहित प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों और प्रेम प्रकाश के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) एनके झा और यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिता कुमारी के घर पर तथा लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिया अपार्टमेंट में अनिता कुमारी के फ्लैट पर और प्रेम प्रकाश के सासाराम स्थित घर पर राह पर डाल छानबीन शुरू की ।

इस छानबीन में अब तक करोड़ों रुपए की नगदी आभूषण मिले इसके अलावा सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि प्रवर्तन निदेशालय को प्रेम प्रकाश के यहां छापे के दौरान लॉकर से दो एके-47 राइफल और 80 जिंदा कारतूस मिले हैं ak-47 राइफल और जिंदा कारतूस मुख्यमंत्री सोरेन के पास कहां से आए ।

इस बारे में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है बताया जाता है कि प्रेम प्रकाश सन 2015 और 2016 में झारखंड सरकार द्वारा रेडी टू इड फूड अर्थात मिड डे मील में स्कूलों में अंडे आपूर्ति करने का ठेका लिया था और इसके बाद से उसने अपनी उड़ान भरते हुए।

झारखंड राजनीति हल्के में इतनी जबरदस्त पैठ बना ली कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खास बन गया प्रेम प्रकाश आईपीएस आईएएस सहित अन्य अधिकारियों के तबादलों सहित कई बड़े ठेकों मैं मध्यस्थ की भूमिका निभाता है खबर लिखे जाने तक प्रवर्तन निदेशालय की कार्यवाही जारी थी।

TAGGED: ,
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम