जहाजपुर (आज़ाद नेब) राज्य सरकार की जन कल्याणकारी बजट घोषणा के तहत आमजन की कठिनाइयों एवं समस्याओं के निवारण हेतु प्रशासन ने शहरों के संग अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय नगर पालिका के वार्ड नंबर 09 का शिविर आयोजन रखा गया। शिविर मे पार्षद अनिल उपाध्याय की मौजूदगी मे वार्ड वासीयो को पट्टा वितरण किया गया।
पार्षद उपााध्याय ने बताया कि वार्ड के 14 जनों ने पुश्तैनी पट्टो के लिए किये गए आवेदन किया था जिसमें तकरीबन सभी फाइलो का निस्तारण कर 13 पट्टे जारी किये गए। ओर पुर्व में चार वार्ड वासीयों पट्टे दिए गए थे। अभियान में शिविर प्रभारी दामोदर सिंह, जेईएन सचिन वर्मा, पटवारी बी एस शेखावत, पालिका सहायक कर्मी आशा शर्मा सहित अन्य पालिका कर्मी मौजूद रहे।