ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम तय करने को लेकर दिल्ली में आज महामंथन बैठक 

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

 जयपुर। कांग्रेस संगठन चुनाव में एआईसीसी और पीसीसी मेंबर की सूची को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के राष्ट्रीय अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बुधवार को तमाम प्रदेशों के प्रदेश चुनाव अधिकारियों की बैठक एआईसीसी मुख्यालय में बुलाई है। दोपहर 2 बजे होने वाली बैठक में राजस्थान के पीआरओ संजय निरुपम और राजस्थान एससी आयोग के चेयरमैन और चंडीगढ़ के पीआरओ खिलाड़ी बैरवा भी शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं।

बताया जाता है कि आज होने वाली बैठक में कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने तमाम पीआरओ को एआईसीसी और पीसीसी मेंबर की सूची साथ लाने के निर्देश दिए हैं, जिस पर आज नामों को लेकर मंथन होगा और उसके बाद नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बताया जा रहा कि आज होने वाली बैठक के बाद एआईसीसी और पीसीसी मेंबर की सूची कभी भी जारी हो सकती है, चूंकि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन 19 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में एआईसीसी और पीसीसी मेंबर ही वोट करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि 19 सितंबर से पहले पहले एआईसीसी और पीसीसी मेंबर की सूची जारी हो जाएगी।

 आज मधुसूदन मिस्त्री की ओर से बुलाई गई पीआरओ की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। विश्वस्त सूत्रों ने भी इसके संकेत दिए हैं। चर्चा है कि तमाम प्रदेशों के पीआरओ से राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर रायशुमारी की जाएगी और सभी की सहमति के बाद एक नाम का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव लाने के बाद 19 सितंबर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम दौड़ में सबसे आगे है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम भी चर्चा में है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की संभावनाओं से इनकार कर चुके हैं। हालांकि सीएम गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान का जो फैसला होगा वो उन्हें मंजूर होगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/