जयपुर। कांग्रेस पार्टी भले ही संगठन चुनाव में आंतरिक लोकतंत्र की बात कहे, लेकिन जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी मेंबर्स की सूची में ही परिवारवाद का बोलबाला दिखाई दे रहा है उससे कहीं न कहीं कांग्रेस का संगठन चुनाव विवादों में घिर गया है। अब तक सामने आए कई नाम ऐसे हैं जो परिवारवाद के हावी होने के संकेत देते हैं। ऐसे कई नाम है जिनमें मां- बेटे, पति-पत्नी, पिता-पुत्र पीसीसी मेंबर बन चुके हैं।
इन्हें लेकर कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी अंदर खाने नाराजगी देखी जा रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि मेहनत करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीसीसी मेंबर्स नहीं बनाया गया लेकिन परिवारवाद को पीसीसी मेंबर में जगह दी गई है।
दरअसल पीसीसी मेंबर को लेकर आई सूची के मुताबिक पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और उनकी माता रमा पायलट पीसीसी मेंबर बने हैं। मंत्री मुद्रा लाल मीणा और उनकी पत्नी सविता मीणा भी पीसीसी मेंबर बने हैं। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा और उनकी मां लीला मदेरणा भी पीसीसी मेंबर बने हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत और उनके पुत्र सिंह शेखावत पीसीसी मेंबर बने हैं। जाहिदा खान ने अपने पति जलीस खान और बेटे को पीसीसी मेंबर बनाया है। इसके अलावा कई और ऐसे नाम हैं जो परिवारवाद से आते हैं।
यह नेता नहीं बने पीसीसी मेंबर
वहीं प्रदेश कांग्रेस की पीसीसी मेंबर की सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जिन्होंने जो खुद पीसीसी मेंबर नहीं बन पाए लेकिन उन्होंने अपने समर्थकों को पीसीसी मेंबर बनाया है। इस सूची में मंत्री लालचंद कटारिया, महेश जोशी, रमेश मीणा और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का नाम है, जिन्होंने अपने समर्थकों को पीसीसी मेंबर बनाया हैं।
निर्दलीय विधायकों ने भी परिजनों को बनाया पीसीसी मेंबर
दिलचस्प बात तो यह है कि कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं निर्दलीय विधायकों ने भी अपने परिजनों को पीसीसी मेंबर बनाया है। इनमें दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने अपने बेटे विकास नागर को पीसीसी मेंबर बनाया है। शाहपुरा से निर्दलीय विधायक वीरेंद्र बेनीवाल ने अपनी पत्नी सविता बेनीवाल को पीसीसी मेंबर बनाया है।
जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों से यह बने पीसीसी मेंबर
इधर जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों सचिन नेता और कार्यकर्ताओं पीसीसी मेंबर बनाया उनके भी नाम अब सामने आ चुके हैं।
-सांगानेर- पुष्पेंद्र भारद्वाज, मुमताज मसीह
-मालवीय नगर- अर्चना शर्मा, राजीव अरोड़ा
-विद्याधरनगर- सीताराम अग्रवाल, रमेश खण्डेलवाल
-हवामहल- अवध शर्मा, असगर अली
-सिविल लाइन्स- प्रताप सिंह खाचरियावास, मनोज मुदगल
-आदर्श नगर- रफीक खान, मुकुंद गोयल
-किशनपोल- अमीन कागजी, आरआर तिवाड़ी
-बगरू- गंगादेवी, अश्क अली टांक
-आमेर- प्रशांत सहदेव शर्मा, जसवंत गुर्जर
-झोटवाड़ा- अशोक शर्मा, रेखा कटारिया
-चौमूं- भगवान सहाय सैनी, ललित तूनवाल
-जमवारामगढ़- गोपाल मीणा, रामसहाय कांकरेलिया
-चाकसू- हरिनारायण चौधरी, शिवप्रसाद
-विराटनगर- इंद्राज गुर्जर, मनीष यादव
-फुलेरा- स्वर्णिम चतुर्वेदी, विद्याधर चौधरी
-शाहपुरा- सविता बेनीवाल, संदीप चौधरी
-बस्सी- सुरेंद्र सिंह, गिर्राज शर्मा
-दूदू- जितेश चौधरी, विकास नागर