अजमेर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में आज जुलाई माह में आयोजित हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET-2022) का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है ।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एल एन मंत्री ने बताया कि 23 और 24 जुलाई को आयोजित हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम आज 5:00 बजे जारी कर दिया गया है रीट का परीक्षा परिणाम रीट की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REETRAJ पर उपलब्ध है और देखा जा सकता है ।
एल एन मंत्री और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तथा रेट की परीक्षा समन्वयक श्रीमती मेघना चौधरी ने बताया कि REET इस पर प्रथम की परीक्षा में 320014 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए जिनमें से 203609 पात्र घोषित किए गए थे इस प्रकार परीक्षा परिणाम 63.63% रहा ।
स्तर द्वितीय की परीक्षा मे 1155904 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 603228 पात्र घोषित किए गए इस तरह परीक्षा परिणाम 52.19% रहा था विदित है कि REET-2022 की उत्तीर्ण पात्रता आजीवन रहेगी।