WhatsApp की सर्विस अचानक हुई बंद, यूजर्स न मैसेज भेज पा रहे न कर पा रहे रिसीव

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मैसेजिंग ऐप व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) की आज दोपहर पौने एक बजे अचानक बजे सेवा बाधित हो गई. इसके बाद से कस्टमर्स को खासी परेशानी की सानना करना पड़ रहा है.

अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स ना मैसेज भेज पा रहे हैं और ना ही रिसीव कर पा रहे हैं, जिसके चलते लोग परेशान हैं. व्हाट्सएप के सर्वर में दिक्कत के कारण ये परेशानी आई है. हालांकि अबी व्हाट्सएप कओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/