टोंक। शहर के कामधेनु सर्किल छावनी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आईसक्रीम बास्किन रॉबिंस शोरूम का शुभारंभ पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के निदेशक के. आर. खान., खेमराज मीना,
दीपक संगत, एड. सोहैलुल्लाह खान, एड. शैलेंद्र शर्मा, एड. मोहीदुद्दीन नासिर, व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनीष बंसल, गुड्डू खटीक, आनंद बम, बुद्धिप्रकाश आर्य, निर्मल कुमार बम, नवेदुरेहमान, सिराजुरहमान, असद मुस्तफा, जिया सादिक, नाजिश भाई आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के पार्टनर अक्षय आर्य, आदिश बम एवं दानिश खुसरो को बधाई व शुभकामनाए दी।
जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य करें: आर.के.मीना
जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
टोंक। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी (जल जीवन मिशन) के मुख्य अभियंता आर.के.मीना ने शनिवार को टोंक जिले में जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत बीसलपुर प्रोजेक्ट तथा नियमित वृत के अधीन कार्यो की समीक्षा की। बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार गोयल, अधिशाषी अभियंता भवानीसिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जल जीवन मिशन के तहत जिले में कुल 224866 घरों में कनेक्शन दिये जाने है। इसमें अब तक लगभग 61000 नल कनेक्शन दिये गये है। जल जीवन मिशन कार्यो को मार्च 2024 से पूर्व पूर्ण किया जाना लक्षित है।
मुख्य अभियंता मीना ने अधिकारियों को जिले में ग्रामीण उपभोक्ताओ से आई.एस.ए. के सहयोग से सहभागिता राशि प्राप्त कर शेष नल कनेक्शन दिये जाने की गति बढाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही पाईपलाईन डालने के लिए तोडी गई रोड को प्राथमिकता से सुधारने के निर्देश दिए। मीना ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
शिवाजी महाविद्यालय के छात्र ने बीएससी प्रथम वर्ष में 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किये
टोंक। बीएससी परीक्षा में शिवाजी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज छात्र आयुष शर्मा ने 81 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज का मान बढ़ाया। कॉलेज निदेशक अनिल विजयवर्गीय ने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए एवं पूर्व में भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत ही रहे थे । परीक्षा परिणाम के उत्कृष्ट होने पर कॉलेज स्टाफ व विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त कर सभी गुरुजनों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।