जयपुर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज जयपुर में दो अधिकारियों के यहां आय से अधिक संपत्ति के मामले में छह स्थानों पर छापे डालकर सर्च अभियान का किया खबर लिखे जाने तक सर्च अभियान के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लाखों रुपए की नगदी महंगी कारें करीब 33 किलो चांदी 1 किलो सोना और सोने की घड़ियां मिली है खबर लिखे जाने तक सर्च जारी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंटल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी(DOIT) की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और विद्युत वितरण निगम के AAO दीपक गुप्ता के ठिकानों पर सर्च शुरू किया था ।
17 इन दोनों के 6 ठिकानों पर सर्च अभियान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया गया इस अभियान के दौरान DOTI की सूचना सहायक प्रतिभा कमल के आवास से 22 लाख रुपए नकद 1 किलो सोना 2 किलो चांदी बीएमडब्ल्यू सहित 6 कारें
आमेर रोड पर कुंडा में 6 दुकाने तेरा प्लॉट WTP मॉल में दुकान लाल कोठी स्थित सिग्नेचर टॉर्चर में एक ऑफिस अजमेर रोड पर एक प्लेट बजाज नगर विस्तार में एक पलट के दस्तावेज मिले हैं और करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं।
इसी तरह विद्युत वितरण निगम केAAO दीपक गुप्ता के ठिकानों से 1400000 रुपए नकद 1 किलो सोना 32 किलो चांदी 3 स्टार होटल के पार्टनर सिक्के का आगाज एक लग्जरी होम थिएटर एक अफ्रीकन ग्रे तोता चाउ चाउ चाउ डॉग एक जोड़ा दो सोने की घड़ियां और ने इंपोर्टेड घड़िया
मिनी जिम पासपोर्ट पूरे परिवार का यूएई विजिट बेशकीमती झूमर और फॉर्म अप्लाई सेंसर सेंसर वाले पंखे लाइट दरवाजे मिले हैं घर में 331 ऐसी लगे हुए हैं लाइट का फावारा महंगे कॉर्बेट तथा कई फॉर्म और प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं।