गुजरात विस चुनाव में भाजपा को प्रचण्ड बहुमत मिलने पर,पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने पटाखे फोड़े

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक। भारतीय जनता पार्टी को गुजरात विधनसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत मिलने पर आज भाजपा कार्यकर्ताओ ने घंटाघर पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता के नेतृत्व में आतिशबाजी पटाखे चलाकर एवम एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

भाजपा के पण्डित दीनदयाल शहर मंडल की ओर से गुजरात विधनसभा चुनाव में पार्टी को प्रचण्ड बहुमत हासिल होने पर पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता की उपस्तिथि में आतिशबाजी की गई।

कार्यकर्ताओ ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, जे पी नड्डा जिंदाबाद के जोशीले नारे लगाकर जोश भर दिया। कार्यकर्ताओ ने राहगीरों को लड्डू बांट कर खुशी मनाई।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष शेलेन्द्र जैन, रामअवतार धाभाई, विष्णु चावला, सीताराम अंकल, गुलाब सेठ, गुड्डू खटीक, महेन्द्र चौधरी, रामगोपाल बाज्या, मनोज वाल्मिकी, राहुल गुर्जर, आदित्य मीणा, पंकज सैनी, प्रियवीर राठौड़, पुष्पेंद्र जैन, रामबाबू गुप्ता, जय नारायण वर्मा, सोनू चावला, तारीक अजीज, अमजद, नाफिस मंत्री, रमेश गडवाल,

विश्वजीत, भवानी सैनी, चेतन जैन, विनोद पोरवाल, कुंदन, दानिश, गिरधारी नकवल, काली, सुरेश शर्मा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।