केशवरायपाटन। केशवरायपाटन में मंगलवार को गुजरात के विधायक ओर दलित नेता जिग्नेश मेवनी ने सविधान निक मूल्य जागरूकता अभियान समिति के सानिध्य में दलितों को संबोधित करते हुए। केंद्र की बी जे पी सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलितों का उत्पीडऩ कर रही है, और अभी तक एक हजार से अधिक दलित भारत बंद के मामले में जेल में बंद हैं।
जिग्नेश ने कहा कि देश में लोग भूखे पेट सो रहे है और मोदी जी अच्छे दिन के जुमले सुना रहे हे दलित नेता ने राजस्थान मे भी दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर वसुंधरा सरकार की आलोचना की एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में जिग्नेश अलपेश हार्दिक पटेल कन्हेया कुमार सहित अन्य नेता राजस्थान में बी जे पी के खिलाफ प्रचार के लिए आऐगें। इस बेठक में जिग्नेश ने दलितों को जीवन भर भाजपा को वोट नहीं देने की शपथ दिलाई।