जयपुर/ राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र संचालित है और इस बजट सत्र में अब आगे क्या क्या होगा भाई यह डालें एक नजर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस नीत सरकार का यह अंतिम बजट सत्र संचालित है और इस बजट सत्र के दौरान 4 दिन पूर्व 10 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो कि वित्त मंत्री काफी कार्य संभाल रहे हैं ने अपनी सरकार का अंतिम बजट पेश किया था।
इस बजट सत्र के दौरान बजट पेश करने के समय पिछले साल के बजट का एक पेज पड़ने के कारण काफी हंगामा भी हुआ था और विपक्ष ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से माफी मांगने के बाद ही सदन की कार्यवाही चलने दी थी ।
अब इस विधानसभा मैं बजट सत्र के दौरान 17 फरवरी को प्राइवेट बिल सदन में लाए जाएंगे और 18 से 27 फरवरी तक विधानसभा में अवकाश रहेगा तथा 28 फरवरी से 4 मार्च तक अनुदान की मांगों पर चर्चा होगी और 5 मार्च से 8 मार्च तक
सदन में अवकाश रहेगा तथा नौ मार्च 10 मार्च और 11 मार्च को अनुदान मांगों पर बहस और चर्चा होगी संभावनाएं बताई जा रहे कि यह बजट सत्र 15 मार्च तक चल सकता है।