प्रिंसिपल पर छात्र ने पेट्रोल डालकर जलाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भोपाल/ मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सिमरोल में एक दिल दहलाने वाली घटना और गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला हादसा सामने आया जब एक पूर्व छात्र ने बदला लेने के लिए बेलपत्र तोड़ने गई एक प्रिंसिपल पर पेट्रोल डाल आग लगा दी इस घटना में गंभीर रूप से झुलसी प्रिंसिपल का अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि आग लगाने वाला छात्र भी झुलस गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर शहर के नजदीक सिमरोल जिले की घटना है यहां स्थित बीएम कॉलेज मैं फार्मेसी डिपार्टमेंट रिक्की प्रिंसिपल भी विमुक्ता शर्मा जब बेलपत्र लेने गई तब इसी कॉलेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने प्रिंसिपल शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी प्रिंसिपल को जल्दी देख कर बाद में वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाई तब तक प्रिंसिपल शर्मा करीब 80% से अधिक झुलस चुकी थी जिन्हें बाद में चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इस घटना में प्रिंसिपल को जानने वाला आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव भी करीब 20% झुलस गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है तथा पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की उधर दूसरी ओर आरोपी छात्र ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कोरोना काल के समय प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने उसे फेल कर दिया था ।

इससे वे प्रिंसिपल से काफी नाराज था और बदला लेने की मन में ठान चुका था बताया जाता है कि छात्र पर पहले भी चाकूबाजी का एक मामला थाने में सामने आया था।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम