मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो गिरफ्तार ,मास्टर आईडी में मिला 2.37 करोड़ का क्रेडिट बैलेंस

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Barmer News। बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना पुलिस ने गुरुवार को गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर व्हाट्सएप पर ग्राहकों को लिंक और आईडी- पासवर्ड भेज कर मास्टर आईडी के जरिए क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलवाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास मिले दो मोबाइल में 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार रुपए का क्रेडिट बैलेंस एवं हिसाब किताब मिला है। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि आरोपी मोहनलाल प्रजापत पुत्र बाबूलाल (32) निवासी किटनोद थाना जसोल एवं हरी माली पुत्र घेवर चंद निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया है।

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के बारे में गुरुवार को थाना अधिकारी उगमराज सोनी को मुखबिर से सूचना मिलने पर एएसपी नितेश आर्य व सीओ श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरविजन में टीम गठित की गई।

   गठित टीम द्वारा समदड़ी रोड पर हाथ में एक बड़ा मोबाइल लेकर बैठे आरोपी मोहनलाल प्रजापत को घेरा देकर डिटेन किया। इसके पास से कुल 2 मोबाइल मिले।

एक मोबाइल में सुपर मास्टर आईडी खोली हुई थी, दूसरे मोबाइल में मास्टर आईडी से ग्राहकों को अलग-अलग आईडी व पासवर्ड जनरेट कर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने व्हाट्सएप के जरिए आईडी-पासवर्ड व लिंक भेजा हुआ था। इसी मोबाइल में सट्टा लगाने का हिसाब किताब भी मिला।

      आरोपी के पास मिले पहले मोबाइल के वेब ब्राउज़र पर एक सुपर मास्टर आईडी खुली हुई थी। इस आईडी में कुल 2 करोड़ 37 लाख 15 हजार का क्रेडिट बैलेंस मिला। पूछताछ में मोहन लाल ने बालोतरा निवासी हरी माली के लिए काम करना बताया। इसके लिए हरि उसे 15000 रुपये महीना देता था।

 हरि सिंह द्वारा मोहनलाल को क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने सुपर मास्टर आईडी दी हुई है। ग्राहकों की मांग के अनुसार मोहनलाल आईडी व पासवर्ड जनरेट कर ग्राहकों को लिंक, यूजर आईडी व पासवर्ड व्हाट्सएप के जरिए भेजता था। इस पर मोहन की सूचना पर आरोपी हरि सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.