Tonk: तीन दिवसीय महिला चित्रकला प्रर्दशनी का शुभारंभ चित्रकला प्रर्दशनी फीता काट किया उद्घाटन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Tonk News। बनास कलाकार समूह टोंक एवं जनसरोकार मंच टोंक के सयुंक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 17 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक तीन दिवसीय महिला चित्रकला प्रर्दशनी का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्टेडियम के सामने टोंक में किया गया।

चित्रकला प्रर्दशनी का उद्घाटन 17 मार्च शुक्रवार को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोज बंसल जिला प्रमुख टोंक अतिथि जिला प्रशासन आवाज दो की टीम अंजना जी, आशा जी, हेमलता जी, सरिता जी, आशा जी विशिष्ट अतिथि सुनील, सिंह शेखावत ए पी.आर ओ देवेन्द्र जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर जिला प्रमुख सरोज बंसल जी ने कला और कलाकारों को प्रोत्साहित किया! 

इस चित्रकला प्रर्दशनी में भाग लेने वाली महिला कलाकारों में नीलम नियाज़ी, डॉ. मोनिका चौधरी, रश्मि राजावत, शिप्रा सक्सेना, शाइस्ता खान, प्रियंका शर्मा, पूनम सालोदिया, शैलजा चौरासिया, प्रियंका जैन, मनीषा तमोली, अंजली साहू,

कुसुमलता तमोली, राजवंती तमोली, अंतिमा अग्रवाल, ज्योति साहू, हेमलता तमोली, अर्विश, शमीम ,प्रिया बैरवा, शहनाज बानो, रौनक, अफशा, राशेदा बी, निकिता रानी, नेहा सोलंकी, सहित अज़ीम प्रेमजी स्कूल बमोर की 40 छात्राओं की प्रदर्शनी शामिल हैं।

चित्रकला प्रर्दशनी के संयोजन उमेश साहू ने बताया कि इस चित्रकला प्रर्दशनी में जिले सहित जयपुर, उत्तरप्रदेश की महिला चित्रकार द्वारा बनाई गई पेन्टिंग इस आयोजन का हिस्सा बनी।

बनास कलाकार समूह टोंक के अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका ने बताया कि यह चित्रकला प्रर्दशनी आमजन के लिए 17 मार्च से 19 मार्च तक प्रातः 9:00 बजे से साय :5:00 बजे तक खुली रहेगी।

इस अवसर मंच संचालन चित्रकला महेश गुर्जर किया, सत्यनारायण नामा, विनय सोलंकी, प्रशांत बैरवा, चेतना गौतम, रिजवान अनीस, बनास कलाकार समूह के जसवंत नरूका, महेश गुर्जर, , शैलेंद्र सिंह भाटी,नरेन्द्र साहू,

उमेश साहू, नरेन्द्र साहू अज़ीम प्रेमजी फाऊंडेशन के देवेंद्र जोशी, मोहित वैष्णव, दीपक कुमार, रवि चावला आदि उपस्थित रहे।मंच संचालन चित्रकार महेश गुर्जर ने किया!

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.