Tonk News । पुलिस थाना बरोनी में बजरी ( Gravel ) माफियाओं द्वारा जान से मारने के लिए हमला कर गम्भीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कराया है। मोहित सिंह पुत्र महेश सिहं जाति राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी भुवाणा जिला झुन्झुनु पीएस भुवाणा ने पुलिस थाना बरोनी में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 20 मार्च को शाम करीब 5 बजे की बात है कि मैं व मेरे साथ सुमेर सिंहं कर्मवीर सिंह, गोपाल सिंह व रघुवीर चौधरी बोलेरो कैम्पर नं. आरजे 23 जीई 6967 में बैठकर मण्डावर रपटे की तरफ जा रहे थे।
कैम्पर को चालक मुकेश गुर्जर चला रहा था। मण्डावर रपटे की दूसरी तरफ रास्ते में बहुत सारे लोग खड़े थे, जो सभी बजरी माफियां हैं। सभी के हाथों में लकडियां थीं। इन सभी ने हमको गाड़ी के नीचे उतारकर बुरी तरह मारना शुरु कर दिया, हम सभी पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमारे साथ लकडियों के बुरी तरह मारपीट की व इसी कैम्पर के आग लगा दी। जिसमे पूरी कैम्पर मौके पर जलकर राख हो गई, ढांचा बचा हुआ है। जिन्होनें हमारे साथ मारपीट की व कैम्पर को आग लगाई है। मारपीट करने वालो में प्रेमलाल उर्फ प्रेमा गुर्जर करीरिया जेसीबी वाला, राजेश गुर्जर मण्डावर, श्योजी कीर मण्डावर, कालू गुर्जर मण्डावर,
दिलखुश कीर मण्डावर, दिलखुश धोबी मण्डावर, काका गुर्जर मण्डावर, देशराज उर्फ देशु गुर्जर मण्डावर, मुन्ना गुर्जर मण्डावर, प्रेमा गुर्जर मण्डावर, देवालाल गुर्जर पूर्व सरपंच मण्डावर, पुष्कर छाबडी, आशाराम गुर्जर, दग्गाराम गुर्जर मण्डावर इन सभी ने हमारे साथ गम्भीर रुप से मारपीट की है।
मारपीट में सुमेर सिहं, कर्मवीर व गोपाल सिंह रघुवीर चौधरी के शरीर सिर व पैरों पर गम्भीर चोटें आयी हैं। रघुवीर के पैर टूट गये जिसको हालत गम्भीर होने पर जयपुर रैफर किया हुआ है और बाकी सभी सआदत अस्पताल में ईलाज करा रहे हैं। ये सभी बजरी माफियां हैं। कैम्पर के जलने से करीब साढ़े 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
ये लोग रघुवीर को जलती कैम्पर में डालकर जलाना चाहते थे। किन्तु पुलिस की सुचना मिलते ही वो सभी मण्डावर की तरफ भाग गये। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।