Tonk News। राजस्थान गुर्जर महासभा टोंक जिला कार्यसमिति की बैठक राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं महासभा के जिलाध्यक्ष सुरज्ञान सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में देव कॉलेज टोंक में आहूत की गई।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने कहा कि संगठित समाज ही अपने अधिकारो के लिए संघर्ष कर सकता है और विजय प्राप्त कर सकता है। जब तक समाज संगठित नहीं होगा तब तक हम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि राजस्थान गुर्जर महासभा समाज का सबसे पुराना संगठन है। इसी महासभा से अन्य सामाजिक संगठनों एवम् नेताओं का जन्म हुआ है। राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की मांग सबसे पहले इसी महासभा के बैनर तले तत्कालीन प्रदेशाध्यक्ष स्वर्गीय रामगोपाल गार्ड की अगुवाई में की गई।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष वृद्धिचन्द गुर्जर ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी शिक्षा पर ध्यान देना होगा तब जाकर ही समाज का सही मायनों में विकास होगा। शिक्षा के अभाव में विकसित समाज की कल्पना करना बेमानी होगी।
जिलाध्यक्ष सुरज्ञान सिंह गुर्जर ने समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि महासभा की गतिविधियों को आगे बड़ाने में टोंक जिले का संगठन कभी पीछे नहीं रहेगा।
प्रदेशाध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने राजस्थान गुर्जर महासभा टोंक जिला कार्यसमिति पदाधिकारियों एवं तहसील अध्यक्षों को ईश्वर के नाम शपथ ग्रहण करवा कर नियुक्ति पत्र वितरण किए।
समारोह में महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, प्रह्लाद सिंह अवाना, अखंड भारत गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनारायण रग्गल, राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुर्जर, रामसिंह मुकुल, सुमन गुर्जर, जिला महामंत्री रामअवतार धाभाई, देवराज गुर्जर,
लक्ष्मी नारायण गुर्जर, मोहर सिंह गुर्जर, बंसीलाल डोई, कौशल गुर्जर, राजेन्द्र सराधना, शिवदयाल पवार, प्रहलाद गुर्जर, राम भरत गुर्जर, श्रवण भोपा, रामकरण गुर्जर, केसरलाल गुर्जर, छोगालाल गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, रमेश चंद गुर्जर गिरदावर, कृष्ण गोपाल गुर्जर, बसराम गुर्जर,
प्रधान लांबा, रामराज गुर्जर, आसाराम डोई, देवकिशन धाबाई, रूपनारायण गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, सत्यनारायण कटारिया, हंसराज गुर्जर, कौशल गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, बालूराम गुर्जर, देवलाल गुर्जर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री राम अवतार धाभाई ने किया।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान श्री देवनारायण जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह के अंत में राजस्थान गुर्जर महासभा के आजीवन प्रदेशाध्यक्ष रहे रामगोपाल गार्ड एवं आरक्षण के अगुआ बाबा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला साहब के चित्र पर माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई।