हर पल सभी की सेवा करना ही उद्देश्य – पोसवाल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा /अशोक सैनी।बुधवार चैत्र नवरात्रा स्थापना एवं हिन्दू नववर्ष के दौरान नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय पर श्री आजाद हिंद गौशाला का महामंडलेश्वर रामदास महाराज ,अमरदास महाराज के सानिध्य में शुभारंभ हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह सीताराम पोसवाल ने गौ सेवकों तथा जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है , ‘ मैं सेवक बनकर हर पल सेवा करूँगा।

साथ ही भामाशाह सीताराम पोसवाल ने गौ शाला के लिए 5 लाख 21 हजार रुपये की घोषणा की । इस दौरान गौ सेवकों एवं हिन्दू संगठनों ने कस्बे में भगवा रैली निकाली।जो कस्बें के मुख्य रास्तों से होकर गौ शाला मांड़कला पहुँची। रैली का ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

गौ शाला स्थान पहुँचकर आचार्य पवन जोशी के सानिध्य में हवन कुंड में आहुति देकर गौशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान बोलीं सवाई माधोपुर पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल ,हनुमत दीक्षित जिला महामंत्री भाजपा सवाईमाधोपुर, लखन लाल मीणा मंडल अध्यक्ष बोलीं,

सरपंच गंभीरमल गुर्जर, भाजपा नेता दीपक मीना , गौ सेवक बलवीर चौधरी, अनिल कुमार सैनी,शोजी लाल सैनी,त्रिलोक सैनी,इंद्रजीत सिंह ,अरुण बज, हर्षित गुर्जर सहित उनियारा पुलिस उपाधीक्षक शकील अहमद खान मय सर्किल जाप्ता तथा अन्य गौ सेवक मौके पर मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.