अजमेर/ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज अजमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर संभागीय आयुक्त श्रीधर को 95000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कीएस यू इकाई को एक परिवादी ने शिकायत की कि विभागीय कार्रवाई में दिए गए।
ठंडा देश के अपील में निर्णय पक्ष में करवाने के एवज में संभाग आयुक्त कार्यालय में संभागीय आयुक्त के रीडर सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर याकूब बख्श डेढ़ लाख रुपए के रिश्वत मांग रहे हैं ।
शिकायत का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सत्यापन कराया सत्यापन सही पाए जाने पर आज अजमेर के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के निर्देशन में डिप्टी एसपी राकेश वर्मा माय टीम के कार्यवाही करते हुए याकूब बख्श पुत्र अली बक्श निवासी भूणाबाय कैसर किड्स वाली स्कूल सिविल लाइंस अजमेर हाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी कम रीडर कार्यालय संभागीय आयुक्त को ₹95000 की रिश्वत राशि लेते हुए ।
गिरफ्तार किया बताया जाता है कि आरोपी लीडर ने शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से ₹5000 की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम खबर लिखे जाने तक जांच कार्यवाही कर रही थी उसके ठिकाने आवास पर भी तलाशी का अभियान जारी था।