देश में तेजी से बढने लगा कोरोना,हर रोज 4 हजार से अधिक को पाॅजिटिव रोगी,24 घंटे मे 14 मौते, सावधान रहे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है कोरोना फैलने का सिलसिला पिछले महीने से ही शुरू हो गया था लेकिन इस माह के पहले सप्ताह में इसने रफ्तार पकड़ ली है जहां मार्च माह में रोजाना 1000 रोगी पॉजिटिव आ रहे थे।

यह आंकड़ा बढ़कर अब 4000 रोगी रोजाना पॉजिटिव आ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 14 मौत और ना से हो चुकी है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों कोई संबंध में बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए हैं ।

देश में कोरोना रोगियों की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान 6000 से अधिक नए कोरोनावायरस के सामने आए हैं और 14 पॉजिटिव रोगियों की मौत हो चुकी है और आज तक कोरोनावायरस के नए मामले 28000 पार कर गए हैं । कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए रोगियों की संख्या को देखते हुए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक बैठक की है और प्रदेश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को आगामी 10 और 11 अप्रैल को प्रदेश के हर जिले में अस्पतालों का दौरा कर मार्केट ड्रिल कर रिसीव करने को निर्देश दिए हैं ।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडवीया ने माध्यमिक रांका सवेरियार देश में तेजी से फैल रहा है और इसमें सभी को सर्तक रहने की जरूरत है तथा कोरोना से जुड़े नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए सभी राज्यों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमित रोगियों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले माह मार्च महीने में 31 दिनों में करीब 32000 नए संक्रमित रोगी आए थे अर्थात हर दिन 1000 गुना पॉजिटिव रोगी नया आ रहा था जबकि इस अप्रैल माह में कल तक 26000 से अधिक नए रोगी सामने आए हैं।

अर्थात 4000 से अधिक रोगी प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव के आ रहे हैं और नए संक्रमित रोगियों की आने की यही स्थिति रही तो इस माह में नए संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 1.25 से लाख से अधिक पार हो सकता है ।

देश में सर्वाधिक ने संक्रमित रोगियों की संख्या केरल में है इसके बाद महाराष्ट्र दिल्ली हिमाचल प्रदेश और गुजरात में राजस्थान में भी अब यह धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।

अपील

दैनिक रिपोर्टर डॉट कॉम का उद्देश्य इस खबर को प्रकाशित करने के पीछे आम जनता में डर पैदा करना नहीं है बल्कि सावधान और सप्तक करना है आप और हम सभी कोविड-19 की पालना करें सर्दी जुकाम बुखार होने पर निकटतम अस्पताल में संपर्क करें चिकित्सक को दिखाएं और उपचार करें उपचार और सावधानी ही बचाव है

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम