ब्रेस्टमिल्क,श्मशान की राख और पुरूषों के सीमेन से ज्वैलरी बना कमा रही करोड़ों 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ आपने सोने और चांदी सहित अन्य धातुओं से ज्वेलरी बनते हुए और बनी हुई ज्वेलरी मार्केट में देखी होगी और खरीदी भी होगी लेकिन श्मशान में मरे हुए व्यक्ति की रात महिला के ब्रेस्ट मिल्क और पुरुषों के सीमेंट (वीर्य) से बी ज्वेलरी बनाई जा रही है और यह अजीबोगरीब कारनामा बिल्कुल सत्य है।

जिसे कर दिखाया है एक महिला ने और इस बिजनेस अर्थात शमशान की राख ब्रेस्ट मिल्क और वीर्य से बनाई हुई ज्वेलरी से यह महिला करोड़ों रुपए का व्यापार कर रही है ।

अमांडा बूथ नाम की महिला ने, जो पुरुषों के सीमेन से उनके लिए यादगार चीज़ें बनाती है। ग्राहक इसे शो पीस के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 

अमांडा बूथ एक ज्वैलरी डिज़ाइनर हैं और Jizzy Jewellery नाम से अपना ब्रांड चलाती हैं इसमें वे पुरुषों के सीमेन का इस्तेमाल करती हैं । 33 साल की अमांडा दुनिया भर के कस्टमर्स ( ग्राहको) के सीमेन मंगाकर उन्हें पहले तो सुखाती हैं और फिर उस पाउडर को क्ले के साथ मिलाकर उसकी मोतियां तैयार करती हैं और ये पीसेज़ वे 6 हज़ार से लेकर 18 हज़ार तक में बेचती हैं ।यह जानकर हैरानी होगी कि इस बिजनेस से वे हर साल करीब ढाई करोड़ रुपये कमा लेती हैं। 

अमांडा ने अपने शोपीस और ज्वैलरी बनाने का वीडियो डाला था, जिसे 9 लाख 30 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें क्लाइंट ने सीमेन भेजा था, जिसे सुखाकर पाउडर बनाया गया और फिर उसे क्ले के साथ मिलाकर एक बड़ा अंडे जैसा शोपीस तैयार किया गया लोग इसे देखकर हैरान रह गए और कई यूज़र्स ने मज़ाक भी बनाया ।

 अमांडा सिर्फ सीमेन और ब्रेस्टमिस्क से ही ज्वैलरी नहीं बनातीं वे मरे हुए लोगों की राख को भी खूबसूरत पीसेज़ में बदल सकती है ।अगस्त, 2022 में शुरू किया गया उनका ये बिजनेस अच्छा प्रॉफिट भी कमा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम