टोंक थाना निवाई द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्ता किया और आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, 3 एन्ड्रोईड व 3 कीपैड मोबाईल, एक वाईफाई मॉडम, कैलकूलेटर सहित सट्टा राशि 10600 रुपये की।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा जयपुर के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन व पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत थाना निवाई क्षेत्र में वांछित अपराधियों (स्थायी वारण्टी, मफरूर, भगोडे, 299 जा0 फौ0, उद्घोषित अपराधी व ईनामी अपराधियों )
अवैध फायर आम्र्स व सकिय अपराधियों की धरपकड़ के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक भवानी सिंह राठौड व वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई संदीप सारस्वत के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी थाना निवाई छोटे लाल के नेतृत्व मे गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये ,
दिनांक पुलिस थाना निवाई क्षेत्र के भगतसिंह कॉलोनी से आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टे की खाईवाली करने के जुर्म में आरोपी बनवारीलाल जैन उर्फ बी.एल. पुत्र रतनलाल जैन जाति जैन को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची 3 एन्ड्रोईड व कीपैड मोबाईल, 7 मोबाईल चार्जर, एक वाईफाई मॉडम, कैल कुलेटर सहित सट्टा राशि 10600 रुपये जप्त की गई।