त्योहारों को देखते हुए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

टोंक। जिला मजिस्ट्रेट चिन्मयी गोपाल ने 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर जयंती व 21 को जमात उल विदा, 22 को ईद उल फितर एवं अक्षय तृतीया के त्योहार को देखते हुए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।

जिला मजिस्ट्रेटने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोंक को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट टोंक को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखंडम जिस्ट्रेट उनियारा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट उनियारा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट निवाई को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट निवाई को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीपलू को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट पीपलू को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

इसी तरह उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवली को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट देवली को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट दूनी को सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नगरफोर्ट को सम्पूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट मालपुरा को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट मालपुरा को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह को सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र तथा तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह को सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि सभी मजिस्ट्रेट जयंती एवं विभिन्न त्योहारों के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने की दशा में तत्काल अधोहस्ताक्षरकर्ता को सूचित करेंगे।

स्वास्थ्य कर्मियों ने पक्षियों के लिये लगाये परिंडे

टोंक। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकोें ने गर्मियों में पक्षियों को दाना-पानी की दिक्कत ना हो, इसके लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर दाने-पानी की व्यवस्था की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि देवली ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र बोरडा की एएनएम पूजा मीणा व सीएचओ अनिल गुर्जर ने चिकित्सा संस्थान में पानी का परिंडा व दाने की व्यवस्था की है।

एनीमिया रोग को कम करने के लिए शक्ति दिवस आयोजित

टोंक। एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चिकित्सा विभाग ने मंगलवार को सीएचसी, पीएचसी, उप स्वास्थ्य केद्रांे तथा आंगनवाड़ी केद्रांे में शक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस अग्रवाल ने बताया कि एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत बच्चों,

किशोर-किशोरियांे, गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया की दर कम करने के लिए माह के प्रत्येक मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि शक्ति दिवस का उद्देश्य समुदाय व लाभार्थियों में एनीमिया के नियंत्रण के लिए स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन की जांच, उपचार तथा इस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.