टोंक। राजकीय महाविद्यालय के सह आचार्य डॉ. सौलत अली को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा द्वारा आयोजित बीएड, इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी-बीएड प्रवेश परीक्षा का समन्वयक नियुक्त किया गया है। यह प्रवेश परीक्षा आगामी 21 मई को प्रदेशभर में आयोजित होगी।
पीटीईटी प्रवेश परीक्षा
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीएल बैरवा आगामी 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे है, इसलिए डॉ. सौलत अली को समन्वयक बनाया गया है। डॉ. अली ने बताया कि 12वीं उर्त्तीण या इस वर्ष परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे।
साथ ही, स्नातक उर्त्तीण या इस वर्ष फाइनल ईयर की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी दो वर्षीय बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे। इस प्रवेश परीक्षा का आवेदन 15 अप्रैल तक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की साइट डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट जीजीटीयू डॉट एसी डॉट इन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।