जयपुर/ राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अपनी सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के मामले में आक्रमक तेवर दिखाने वाले और स्वयं को आलाकमान बताने वाले राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के आक्रमक तेवर आलाकमान के संदेश के बाद ठंडे पड़ गए हैं ।
उधर दूसरी ओर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अब अनशन के बाद अपने अपना अगला कदम उठाते हुए 17 अप्रैल से मैदान में उतरने वाले हैं।
राजस्थान में सचिन पायलट के अनशन के बाद पूरे देश में गरमाई राजनीति को लेकर और आने वाले विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने इस मामले में पायलट के खिलाफ कार्यवाही करने अब जल्दबाजी नहीं दिखाते हुए बीच का रास्ता निकालने का मानस बनाया है वह इसी के तहत अभी और कई बैठके होंगी ।
सचिन पायलट के मामले में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दखल दिया है राहुल गांधी से इस मामले को लेकर राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी लंबी चर्चा की है ।
राहुल ने संभवत या दोनों ही नेताओं को राजस्थान के मामले में बहुत सावधानी से फैसला और निर्णय लेने की सलाह दी है । प्रियंका गांधी पायलट के लिए शुरू से ही पैरवी कर रही हैं और अभी भी वह बीच में आई है।
उधर राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा सचिन पायलट के अनशन के बाद लगातार आक्रमण रूप दिखा रहे थे वह पायलट के अनशन से पहले भी उन्होंने पायलट कैं इस निर्णय को पार्टी विरोधी गतिविधि बताया और पायलट के अनशन के बाद कहा कि राजस्थान को पंजाब नहीं बनने दिया
जाएगा और अब कार्यवाही होगी मेरे से पहले जो हुआ उनमें कार्रवाई कई बार होनी चाहिए थी लेकिन अब होगी। रंधावा ने तो यहां तक कहा था कि वही आलाकमान है और वह फैसला लेंगे लेकिन अब इन्हीं रंधावा के आक्रमक रूप अब राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद ठंडा और फीका पड़ गया है ।
रंधावा साइड कमलनाथ निभाऐंगे…
दूसरी हो इस मामले में आलाकमान ने राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को ब्रेक देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्यस्थ की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी है
उधर दूसरी ओर भाजपा राज में भ्रष्टाचार पर कार्यवाही होने के मुद्दे पर अनशन के बाद सचिन पायलट एक बार फिर से मैदान में उतरने की कवायद शुरू कर दी है और इसकी शुरुआत वह17 अप्रैल से करने जा रहे।
इस कवायद के तहत राजस्थान में दौरे करेंगे पायलट के दौरो की शुरुआत 17 अप्रैल को जयपुर के शाहपुरा के खोरी में परमानंद धाम में आयोजित कार्यक्रम में 11:00 बजे शामिल होकर करेंगे के बाद पायलट इसी दिन खेतड़ी के टीबा बसई गांव में शहीद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और यहां पायलट एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सूत्रों के अनुसार पायलट के और अन्य जिलों में भी सभाओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है और पायलट समर्थक नेता इन सभाओं को और इन कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं ।
पायलट प्रदेश में दौरे कर सभाएं करने के पीछे इसे राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है साथ ही इन सभाओं के माध्यम से अपनी राजनीति पकड़ के साथ ही समर्थक और जनता को संकेत देंगे।