टोंक। जिला माली (सैनी) समाज के तत्वाधान में आयोजित होने वाले राजनीतिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के महादेवाली छात्रावास में जिलाध्यक्ष कैलाश मोरी की अध्यक्षता में आवश्यक मीटिंग आयोजित कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर समितियों के गठन पर विचार विमर्श किया गया।
मीटिंग में कार्यक्रम संयोजक कमलेश सिगोंदिया ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि 7 मई को होने वाले राजनीतिक सम्मेलन किसी व्यक्ति विशेष का और राजनीतिक पार्टी का नहीं है यह सम्मेलन समाज को एक मंच पर लाकर राजनीतिक दलों को समाज की ताकत दिखाना है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील अध्यक्ष अपने क्षेत्र में टीम बनाकर लोगों के बीच जाकर कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करें।
राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट भागचंद सैनी ने राजनीतिक सम्मेलन के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर टीम तैयार कर सहयोगात्मक कार्यक्रम प्रारंभ करना होगा।
युवा वर्ग सक्रिय रूप से भागीदारी निभाकर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ें और समाज की एकता दिखा कर प्रत्येक समाज बंधु इस राजनीतिक सम्मेलन में भागीदार बने। उनियारा तहसील अध्यक्ष प्रभुलाल सैनी कृषि पर्यवेक्षक ने प्रत्येक गांव और ढाणी में जाकर समाज के हर व्यक्ति को जिम्मेदारी देकर हर मोहल्ले से डीजे के साथ कलश यात्रा निकालकर धूमधाम से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का सुझाव दिया।
एडवोकेट छोटे लाल सोलंकी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए रैलियों के माध्यम से घंटाघर पर संगम हो यहां से कार्यक्रम स्थल पर आने और टीम गठित करके जन जागृत करने का सुझाव दिया।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामअवतार टांक व पूर्व सदर अध्यक्ष शंकरलाल धुवारिया ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए राजनीति नहीं होकर सामाजिक भावना रखने और समाज हर व्यक्ति के घर जाकर योग्यता के आधार पर आर्थिक सहयोग लेने का सुझाव दिया।
वही जिलाध्यक्ष कैलाश मोदी ने कहा कि प्रदेश की दोनों राजनीतिक पार्टियां माली सैनी समाज के वोटों की ताकत को अनदेखा कर रही है दोनों राजनीतिक पार्टियों को समाज की वोट की ताकत दिखाकर दोनों राजनीतिक पार्टियों से जिले की 3 विधानसभाओं में से एक टिकट समाज को देने की मांग करेंगे।
मीटिंग के दौरान समाज के लोगों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मीटिंग में जोरू लाल सैनी चांदसेन, मालपुरा तहसील अध्यक्ष नारायण सेठ सोपरिया, वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर भेरू लाल सैनी, राकेश सैनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता सैनी, सदर अध्यक्ष अचलेश सैनी, टोंक तहसील अध्यक्ष मोहनलाल बागड़ी, युवा मोर्चा तहसील अध्यक्ष महेंद्र सैनी,
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड महिला विंग के जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सैनी, सुनिता सैनी, रामप्रसाद बागड़ी, हकीम रामलाल सैनी, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ( बबलू टैंकर), एडवोकेट कैलाश चन्द सैनी, शिवरतन अजमेरा, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड जिलाध्यक्ष अजय सांखला, रमेश बागड़ी दिनेश सैनी, गिर्राज सैनी, पूर्व सदर अध्यक्ष पीरु लाल पटेल, चौथमल सैनी,
लक्ष्मण सैनी, भवानी सैनी, सुभाष बागड़ी, प्रभु लाल सैनी, भरत राज सैनी, जगदीश सैनी, कमलेश सोलंकी, कालूराम सैनी, विष्णु कंपाउंडर, शंकर लाल सैनी, आशा सैनी, संतोष सैनी सहित समाज के कई प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।