भीलवाड़ा / भाजपा राष्ट्रीय मंत्री प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर कल से जिले के दो अनिवार्य दौरे पर रहेंगे ।दो दिवसीय प्रवास के अंतर्गत प्रस्तावित संगठनात्मक कार्यक्रम व मैराथन बैठकें है जो रहाटकर के मुख्य आतिथ्य , संभाग प्रभारी प्रश्न मेहता जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी के सानिध्य व जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली की अध्यक्षता में आयोजित कि जाएगी ।
बैठकों के दौर मे 16 अप्रैल को शाहपुरा, जहाजपुर विधानसभा संयुक्त बैठक दिन 12:15 बजेओबी सी मोर्चा सम्मेलन दिन को 3:30 बजे जिला कार्यालय भीलवाड़ा ,भीलवाड़ा मांडलगढ़ विधानसभा संयुक्त बैठक साय 6:00 बजे जिला कार्यालय भीलवाड़ा जिला कोर कमेटी बैठक साय 8:00 बजे जिला कार्यालय भीलवाड़ा मे तथा 17 अप्रैल
सहाड़ा मांडल विधानसभा संयुक्त बैठक प्रातः 10:00 बजे ,महिला मोर्चा द्वारा महिला लाभार्थी सेल्फी अभियान दिन मे 1:00 बजे ,आसींद विधानसभा बैठक दोपहर 4:00 बजे देवनारायण भगवान दर्शन मालासेरी डूंगरी 6:30 बजे होगी ।
विधानसभा अनुसार प्रभारियों को दायित्व दिया गया है जिनमे भीलवाड़ा छैल बिहारी जोशी शाहपुरा रोशन लाल मेघवंशी आसींद तेजवीर सिंह सहाड़ा नाथू लाल शर्मा मांडल मणिराज सिंह मांडलगढ़ अनिल पारीक जहाजपुर वेद प्रकाश खटीक जिला कोर कमेटी बैठक बाबूलाल टाक को नियुक्त किया है ।