राजस्थान में कांग्रेस विधायकों से वन टू वन कार्यक्रम 17 से,रंधावा,गहलोत और डोटासरा टटोलेंगे मन

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

जयपुर/ राजस्थान सत्ता में आने के साथ कांग्रेस में चल रही आपसी खींचतान विधानसभा चुनाव के मात्र 6 महीने बाकी रहने तक भी जारी है और अब इस विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेश राजस्थान में आंतरिक कलह को खत्म करने और विधायकों की नाराजगी तथा उनकी पीड़ा जानने के लिए पार्टी के 1-1 विधायकों ( वन टू वन) से मिलने का कार्यक्रम बनाया गया है ।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जयपुर में हर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायकों जीते हुए और हारे हुए से मिलेंगे ।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए इस कार्यक्रम के तहत 17 अप्रैल को अजमेर संभाग के अजमेर टोंक नागौर भीलवाड़ा और जोधपुर संभाग के जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर जिलों के विधायकों से यह तीनों नेता रूबरू होंगे।

इसी कार्यक्रम के दूसरे दिन 18 अप्रैल को उदयपुर संभाग के उदयपुर चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा और राजसमंद तथा कोटा संभाग के कोटा बांरा बूंदी झालावाड़ और भरतपुर संभाग के भरतपुर धौलपुर करौली सवाई माधोपुर जिलों के विधायकों से रूबरू होकर उनका मन टटोला जाएगा ।

एक दिन की कार्यशाला

एक-दो दिन के प्रोग्राम के बाद 19 अप्रैल को 1 दिन की कार्यशाला आयोजित की गई है इस कार्यशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी तथा मनोनीत सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य तथा साथी कांग्रेस के सांसद जीते हुए और हारे हुए।

पूर्व सांसद पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पूर्व सीएलपी मिनिस्टर विधायक तथा विधायक प्रत्याशी पूर्व विधायक पीसीसी प्रेसिडेंट रेंटल ऑर्गेनाइजेशन स्टेट ऑल डिस्टिक पीसीसी मिस्टर जिला प्रमुख प्रधान और निगम नगर परिषद और पालिकाओं के सभापति तथा ब्लॉक अध्यक्ष शामिल होंगे इस कार्यशाला में आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन किया जाएगा।

20 अप्रैल का कार्यक्रम 

अगले दिन 20 अप्रैल को राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीकानेर संभाग के बीकानेर चूरू श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जयपुर संभाग के जयपुर अलवर दोसा सीकर और झुंझुनू जिलों के विधायकों तथा विधायक प्रत्याशियों से रूबरू होंगे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम