भीलवाड़ा/ झुलसा देने वाली गर्मी में सेवा प्रकल्प के तहत भाजपा सुभाष मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पक्षियों के लिए पीने के परिंडे बांधे
मंडल अध्यक्ष मनीष देव पालीवाल के नेतृत्व में बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए शिवाजी पार्क में 21 परिंडे बांधे गए। इस दौरान गणेश मंडल महामंत्री पंकज प्रजापत ने जीवों की देखभाल के सन्दर्भ में विचार रखे।
वहीं भूपेंद्र सिंह चौहान ने परिंडों के नियमित देखभाल की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पूर्व मंडल महामंत्री भीम सिंह चुण्डावत, दर्शित ओझा, राजेश मुंगड, सागर, आयुष, जीतू सुवालका, दीपेश बापना, विशु, जयवर्धन, लोकेन्द्र, पंकज, हार्दिक, दुर्गेश, लक्ष्मण, आशीष, गिरिराज आदि शामिल रहे।