जहाजपुर (आज़ाद नेब) प्रशासनिक अधिकारियों की लगन एवं रूचि के चलते भीलवाड़ा जिले में महंगाई राहत शिविर की प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक जिले में ब्लॉक स्तर पर जहाजपुर ब्लाक प्रथम स्थान पर है वही नगरपालिका क्षेत्र में भी अच्छी पोजीशन पर हैं।
उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि जहाजपुर ब्लाक के कुल 67038 परिवारों में से अब तक 13418 परिवारों को महंगाई राहत शिविर का लाभ मिल चुका है।
प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 5 मई को जहाजपुर ब्लाक में जिले सर्वाधिक 3090 परिवारों ने राहत शिविर कैंपों में पहुंचकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है।
आंकड़ों के मुताबिक ब्लॉक में प्रतिदिन 618 परिवार राहत शिविर कैंप पहुंच रहे हैं। साथ ही शहरी क्षेत्र में भी प्रतिदिन 115 परिवार राहत शिविर कैंप का लाभ ले रहे हैं। प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक कुल 6684 परिवारों में से अब तक 2795 परिवारों का राज्य सरकार की योजनाओं में पंजीयन किया जा चुका है। 5 मई को 295 परिवारों ने राहत शिविर कैंप में पहुंचकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है।
जिले में सर्वाधिक परिवारों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने की पड़ताल से पता चला है कि उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह एवं तहसीलदार इंद्रजीत सिंह की लग्न में मेहनत का परिणाम है।
उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक में प्रत्येक गांव में पीईओ को प्रभारी बनाकर अलग अलग टीमें बना घर-घर में जाकर सरकारी योजनाओं में मिलने वाले फायदे के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं साथ ही आमजन महंगाई राहत कैंप में जाकर खड़े ना रहे और परेशान ना हो इसके लिए टीमों द्वारा घर घर पर योजनाओं की पर्ची भरी जा रही है ।
वही नगर पालिका क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए नगरपालिका के वाहन द्वारा माइक से एलाउंसमेंट करवाया जा रहा है। जिसके चलते लोगों में महंगाई राहत शिविर के प्रति भारी उत्साह देखा गया है। अधिकारियों की प्रशासनिक सूझ-बूझ के चलते आमजन को काफी राहत मिल रही है।