राजस्थान सरकार ने मणिपुर में फंसे विद्यार्थियों को इंडिगो एयरलाइन्स की विशेष उड़ानों से पहुंचाया जयपुर

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

जयपुर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत के निर्देश पर हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे राजस्थानी छात्र-छात्राओं को सकुशल राजस्थान पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज इंडिगो एयरलाइंस की दो विशेष उड़ानों से 82 छात्र-छात्राओं को जयपुर के लिए रवाना किया गया है।

दिल्ली में राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव (समन्वय) और मुख्य आवासीय आयुक्त  शुभ्रा सिंह ने बताया कि आज सुबह पहली फ्लाइट में 36 और दूसरी फ्लाइट में 46 (कुल 82) विद्यार्थी इंफाल से कोलकाता के लिए रवाना हुए। इनमें से 26 विद्यार्थी 2:50 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर शाम 5 बजे जयपुर पहुंचें।

उसके बाद 25 स्टूडेंट्स शाम 6:25 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर शाम 8:40 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

शुभ्रा सिंह ने बताया कि मणिपुर में फंसे शेष समस्त राजस्थानी विद्यार्थी अगले दिन 2:50 बजे इंडिगो फ्लाइट से कोलकाता से जयपुर के लिए रवाना होकर शाम 5 बजे जयपुर पहुंचेंगे।

उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी इन विशेष हवाई जहाजों से आने से किसी भी कारण से वंचित रह गए हैं, उन्हे कमर्शियल फ्लाइटस से राजस्थान लाए जाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

नई दिल्ली में आवासीय आयुक्त और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त  धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट पर इन विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार की तरफ से सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग  हिंगलज दान रतनू ने रिसीव कर फूलमालाओं से उन सभी का स्वागत किया और उनके जलपान आदि की व्यवस्था एयरपोर्ट पर ही की।

जो विद्यार्थी आज कोलकाता रुककर कल प्रदेश आएंगे, उनके लिए कोलकाता में प्रवासी राजस्थानी समाजसेवी श्री प्रह्लाद राय गोएनका के सहयोग से रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है।

धीरज ने बताया कि केन्द्रीय कृषि विश्विद्यालय में अध्ययनरत कुछ छात्र जिनकी परीक्षाएं अगले 2-3 दिनों में निर्धारित थी। उनके संबंध में राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री भवानी सिंह देथा कृषि विश्विद्यालय के कुलपति से वार्ता की, जिन्होंने अवगत कराया कि ये परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। तदनुसार इन बचे हुए स्टूडेंट्स को भी मुख्यमंत्री की मंशानुसार अगली कमर्शियल फ्लाइटस से वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.