टोंक । मुंबई से लाइन लेकर ऑनलाइन सट्टा पर्ची लगाते हुए जिले की थाना मालपुरा और डीएमटी टीम ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 6 लाख 60 हजार 780 रुपए बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी मुकेश उर्फ मुक्की (33), दिनेश पहाड़िया पुत्र भंवरलाल (35), महावीर नावरिया पुत्र नारायण (38) और राधेश्याम रैगर पुत्र माधो लाल (46) थाना मालपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसपी राजश्री राज ने बताया कि डीएसटी टीम को ऑनलाइन सट्टे के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर प्रशिक्षु आरपीएस रवि शर्मा के नेतृत्व में थाना मालपुरा और डीएसटी टीम द्वारा मालपुरा कस्बे में दबिश दी गई। हैदराबाद व मुंबई से लाइन लेकर अलग-अलग अंकों पर ऑनलाइन सट्टा पर्ची लगाते हुए मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
मौके से पकड़े गए मुकेश उर्फ मुक्की सिंधी, दिनेश पहाड़िया, महावीर नावरिया और राधेश्याम रैगर को गिरफ्तार कर 6 लाख 60 हजार रुपए नगद, 5 मोबाइल, पेन, सट्टे की पर्चियां बरामद की गई।