आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले सात आरोपी गिरफ्तार6 लाख 60 हजार रूपये बरामद कर 10 मोबाईल व एक कार सहित दस करोड़ से भी ज्यादा का रिकार्ड जप्त,

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक । पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान मालपुरा में सट्टे की खाईवाली कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालपुरा में की गई कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने बुधवार को अपने कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई को जिला डीएसटी को मुखबीर के द्वारा ऑनलाईन लगाये जा रहे।

सट्टे के सम्बन्ध में आसूचना प्राप्त होने पर प्रशिक्षु आरपीएस रवि शर्मा के नेतृत्व में थाना मालपुरा की टीम द्वारा कस्बा मालपुरा में हैदराबाद, मुम्बई से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा पर्ची लगाते हुये पाये जाने पर मौके से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गये लोगों से किये गये अनुसंधान पर जानकारी मिली कि इस धंधे में अन्य आरोपी भी शामिल है, जिस पर मंगलवार 16 मई को अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा, वृत्ताधिकारी मालपुरा सुशील मान के निर्देशन में एक स्पेशल ठीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ।

आरोपी मुकेश शर्मा को हिरासत में लिये जाने पर ज्ञात हुआ कि वह भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, कुचामन सिटी, लाडनू से सट्टे की लाईने लेकर एजेन्ट नियुक्त कर मोबाईल फोन के जरिये घुम घुमकर आईपीएल मैचों में सटटे की कार्यवाही करता था।

अब तक आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले मुकेश उर्फ मुक्की पत्रु चन्दन मल सिन्धी (33) साल निवासी ज्योति मार्केट मालपुरा, दिनेश पुत्र भंवर लाल पहाडिय़ा (35) साल निवासी बस स्टेण्ड के पास मालपुरा, महावीर पुत्र नारायण नावरिया (38) साल निवासी गॉधी पार्क मालपुरा, राधेश्याम पुत्र माधो लाल रैगर (46) साल निवासी अम्बापुरा थाना मालपुरा, मुकेश पुत्र रामअवतार शर्मा निवासी नवीन मण्डी मालपुरा,

धर्मराज खारोल पुत्र गोपी चन्द निवासी नवीन मण्डी मालपुरा एवं वैभव अग्रवाल पुत्र रामगोपाल निवासी आदर्श नगर मालपुरा थाना मालपुरा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 लाख 60 हजार रूपये बरामद कर 10 मोबाईल व एक कार सहित दस करोड़ से भी ज्यादा का रिकार्ड जप्त किया जा चुका है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.