नई दिल्ली/ कहते हैं जन्म और मरण कभी नहीं रुकता ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के बहराइच में गठित हुई जहां दूल्हा बारात लेकर जाने के लिए तैयार हो रहा था।
लेकिन उसकी अर्थी निकली और जो बारात में शामिल होने के लिए आए थे बाराती वह बने दागिए। इस घटना को लेकर क्षेत्र में जहां गम का माहौल हो गया वहीं परिजनों की हालत इतनी खराब हो गई कि बयां नहीं की जा सकती ।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र के अटवा गांव की है । जहां रहने वाले रामलाल के बेटे राजकमल की शादी की तैयारियां चल रही थी और उसकी बारात कल जरवल क्षेत्र के क्योलीपुरवा के अट्टैसा गांव मैं बारात कल जानी थी ।
और इसके लिए दूल्हा राजकमल तैयार हो रहा था। शेरवानी पहन चुका था और सेहरा बांदा जा रहा था तभी दूल्हा राजकमल की तबीयत बिगड़ी और चक्कर आए तबीयत बिगड़ने पर परिजनों से समीप ही मुस्तफाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने दूल्हा राजकमल को मृत घोषित कर दिया ।
यह खबर सुनते ही घर में खुशियां मातम में बदल गई दूल्हे की मां और पिता की हालत रो-रोकर खराब हो गई और शादी में आए सभी मेहमान और बाराती सन्न रह गए तथा क्षेत्र में भी गम का माहौल हो गया।
जिस घर से जिस दूल्हे राजकमल की बारात निकलनी थी उस घर से राजकमल की अर्थी निकली और जो बाराती बारात में शामिल होने के लिए आए थे वह दागिए बने यह घटना सुनकर लड़की के परिजन भी वहां पहुंच गए थे ।