डॉ.कृति भारती के नाम एशिया में सर्वाधिक 49 बाल विवाह निरस्त करवाने का दोहरा रिकॉर्ड

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

जोधपुर। सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम में एक बार फिर दोहरे रिकॉर्ड कायम हो गए। एशिया में सर्वाधिक 49 बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए डॉ.कृति भारती व सारथी ट्रस्ट का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

वहीं बाल विवाह के लिए अबूझ सावा माने जाने वाली आखातीज पर ही अनूठी सुप्रथा चला कर लगातार आठ सालों तक आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाने की अनूठी मुहिम को भी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। अब तक डॉ.कृति भारती बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की मुहिम में 9 रिकॉर्ड कायम कर चुकी है।

बीबीसी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं और वर्ल्ड टॉप टेन एक्टिविस्ट सूची में शामिल सारथी ट्रस्ट की डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था। इसके बाद से अब तक लगातार 49 बाल विवाह खुद पैरवी कर निरस्त करवा चुकी है, जो कि एशिया में व्यक्तिगत व संस्थागत प्रयासों से बाल विवाह निरस्त करवाने का सर्वाधिक आंकड़ा है। एशिया में सर्वाधिक 49 बाल विवाह निरस्त करने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने डॉ.कृति भारती का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया है।

आखातीज की सुप्रथा का भी रिकॉर्ड दर्ज

वहीं डॉ.कृति भारती ने अबूझ सावा माने जाने वाले आखातीज पर बाल विवाह करवाने की कुप्रथा के सामने बाल विवाह निरस्त की सुप्रथा चला रखी है। डॉ.कृति ने अब तक लगातार 8 सालों तक आखातीज पर बाल विवाह निरस्त करवाए है।

जिसमें लगातार तीन साल तक तो दो जिलों में बाल विवाह निरस्त करवाकर ऐतिहासिक हैट्रिक कायम की थी। जिसके लिए भी एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने डॉ.कृति व सारथी ट्रस्ट की आखातीज पर बाल विवाह निरस्त की अनूठी सुप्रथा को भी रिकॉर्ड में दर्ज किया है।

कृति का अब तक 9 रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

डॉ.कृति भारती का नाम अब तक 9 रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था। जिसे वर्ल्ड रिकॉर्ड व लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स आदि में दर्ज किया गया था। अब तक 49 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवा चुकी डॉ.कृति भारती ने तीन दिन की न्यायिक प्रक्रिया से ही दो जोडों के बाल विवाह निरस्त करवाने का भी रिकॉर्ड कायम किया था।

जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया, यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है। डॉ.कृति व पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश को वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रमाण पत्र से पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ राजस्थान ने सम्मान से नवाजा था।

डॉ.कृति बाल विवाह निरस्त में सिरमौर

उल्लेखनीय है कि हौसलों की उड़नपरी व रियल शेरनी ऑफ इंडिया नाम से मशहूर डॉ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाने के बाद अब तक 49 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवा दिए हैं। इसके अलावा 1700 से अधिक बाल विवाह भी रूकवाए हैं। जिसके लिए डॉ.कृति भारती को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.