उनियारा/अशोक कुमार सैनी । पुलिस ने राजकार्य बाधा, सार्वजनिक सम्पति को नुकसान ,हथियारो से मारपीट सहित अन्य मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सत्यनारायण गुर्जर ,सीताराम गुर्जर,रामकेश गुर्जर निवासी तालडा (ढाणी गढी)पुलिस थाना खण्डार जिला सवाई माधोपुर ने वन रक्षक गोविन्द सिंह के साथ हथियारों से मारपीट की,जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया तथा वन चौकी मोहम्मदपुरा में सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाया था,
जिस मामले में तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।