जहाजपुर (आज़ाद नेब) जो कह दिया वो कर दिया की अदावत से मशहूर बीज निगम अध्यक्ष एवं मंत्री धीरज गुर्जर ने जहाजपुर कोटडी विधानसभा क्षेत्र में 76 करोड रुपए के विभिन्न कार्यों की सौगात देकर एक बार फिर क्षेत्रवासियों के दिलों को जीतने का कार्य किया है। क्षेत्र में जगह-जगह पर इस सौगात को लेकर लोग चर्चा करते नजर आते हैं।
कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर लगातार जनता के बीच जाकर समस्या सुन रहे हैं ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करा कर क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान कर रहे है। अभी हाल ही में मंत्री धीरज गुर्जर ने जहाजपुर व कोटडी क्षेत्र वासियों को 76 करोड रूपये की सौगात दी।
जिनमें कोटडी क्षेत्र में 46 करोड रूपये की स्टेट हाईवे सडक हुई मंजूर, जहाजपुर क्षेत्र में 30 करोड रूपये की सडक व पुलिया निर्माण स्वीकृति, बागुदार से आमल्दा सडक व नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए दी 30 करोड रूपये की मंजूरी से जहाजपुर तहसील के पण्डेर, रोपां क्षेत्र में आने वाली समस्त 10 पंचायतों खजुरी, शक्करगढ, आमल्दा व पारोली, दांतडा, रासेड, कांटी तक आने वाली लगभग 35 पंचायतो को फायदा होगा। पूर्व में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश चुनाव में उनक जिम्मेदारी दी थी
जिसके चलते अपने क्षेत्र में आमजन को समय नहीं दे सके। लेकिन पिछले 6 माह से कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर जनता के बीच इस तरह जुड़ चुके हैं कि जो पहले से उनका जलवा जनता के बीच चला आ रहा था वह अभी भी कायम है।